1 से 10 जनवरी तक भारतीय जनता पार्टी करेगी घर - घर जाकर जनसंपर्क।

1 से 10 जनवरी तक भारतीय जनता पार्टी करेगी घर - घर जाकर जनसंपर्क।


दतिया /  भारतीय जनता पार्टी दतिया नगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक राजघाट कॉलोनी में आयोजित की गई जिसमें केंद्र की योजना के अनुसार घर-घर जाकर संपर्क की योजना तैयार की गई। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति को नागरिकता संशोधन बिल के बारे में जानकारी देंगे और घर-घर जाकर इस बात को बताएंगे की नागरिकता संशोधन बिल किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला है और इससे किसी भी भारतीयों को कोई भी हानि होने वाली नहीं है कांग्रेस देश में अराजकता फैलाने के लिए विद्वेष फैलाने के लिए इस बिल को गलत तरीके से पेश कर रही है ।और शहर के 36 वार्डों में जनसंपर्क हेतु प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए गए । जिससे कि जनसंपर्क भौगोलिक आधार पर व्यापक रूप से किया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष गोविंद ज्ञानानी प्रशांत ढेंगुला दीपक सोनी कानू तिवारी कुमकुम रावत हरिओम यादव रामदास झष्या बलबंत यादव सेठी सेन जितेन्द्र अहिरवार सोनू श्रीवास्तव बृजेश दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।