श्योपुर 90 हजार की लूट के चार आरोपी पकड़े तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नेता, व्यापारी और अफसरों के रिश्तेदारों को फंसाकर बनाए अश्लील वीडियो, लाखों ऐंठे



श्योपुर 90 हजार की लूट के चार आरोपी पकड़े तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा


अब गिरोह के सरगना को तलाश कर रही पुलिस, दर्जनभर अश्लील वीडियो बरामद




श्योपुर। 23 दिन पहले किराना व्यापारी पवन बंसल के साथ हुई 90 हजार की लूट के आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों से पूछताछ में शहर के प्रतिष्ठित लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है।



पुलिस ने इन आरोपियों से करीब दर्जनभर अश्लील वीडियो बरामद किए हैं। आरोपियों द्वारा प्रतिष्ठित लोगों से करीब 10 लाख रुपए वसूलने की बात भी सामने आई है। ब्लैकमेल कर जिन लोगों से पैसा वसूला गया, उनमें शहर के बड़े नेता, व्यापारी और पुलिस अधिकारियों के रिश्तेदार भी शामिल हैं। इन्हें वीडियो का डर दिखाकर मोटी रकम ऐंठी गई है। कई तो ऐसे हैं, जिनके वीडियाे नहीं बने फिर भी झूठ बाेलकर वसूली की गई।


दरअसल, मठेपुरा निवासी रघुवीर माहौर, केशव माली, पीपल्दी निवासी शकील मेवाती व किला निवासी बंटी उर्फ साजिद ने 26 अक्टूबर को किराना व्यापारी पवन बंसल 90 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। यह लोग रेड लाइट एरिया में अाते-जाते रहते थे अाैर इन्हें जुआ की भी लत है। अपने शौक पूरे करने के लिए इन लोगों ने शहर के प्रतिष्ठित लोगों को अपने झांसे में लिया।



ये लोग श्योपुर के प्रतिष्ठित लोगों को राजस्थान के सवाई-माधौपुर व इंदरगढ़ के रेड लाइट एरिया में ले जाते। इसके बाद वे जाने वाले व्यक्ति से कहते कि उसका अश्लील वीडियो उन्होंने बना लिया है। यदि बेइज्जती से बचना है तो रकम दें। इन आरोपियों ने करीब 10-12 लाख रुपए की रकम शहर के प्रतिष्ठित लोगों से ऐंठी है।



युवक ने शिकायत कर बताया कि उसका वीडियो बना लिया है


लूट के आरोपियों के पकड़े जाने के साथ ही पुलिस के पास एक युवक पहुंचा। उसने बताया कि चार युवक उसे राजस्थान के रेडलाइट एरिया में ले गए थे जहां उन्होंने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अब वे आरोपी उससे रुपए देने के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की। लूट में पकड़ में आए आरोपियों के नाम जब पुलिस के सामने आए तो युवक को ले जाकर उनकी पहचान कराई गई। इसमें युवक ने चारों आरोपियों को पहचान लिया, जो कि उसे ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड कर रहे थे। इस तरह से पूरे मामले का खुलासा हो गया।