श्योपुर 90 हजार की लूट के चार आरोपी पकड़े तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नेता, व्यापारी और अफसरों के रिश्तेदारों को फंसाकर बनाए अश्लील वीडियो, लाखों ऐंठे



श्योपुर 90 हजार की लूट के चार आरोपी पकड़े तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा


अब गिरोह के सरगना को तलाश कर रही पुलिस, दर्जनभर अश्लील वीडियो बरामद




श्योपुर। 23 दिन पहले किराना व्यापारी पवन बंसल के साथ हुई 90 हजार की लूट के आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों से पूछताछ में शहर के प्रतिष्ठित लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है।



पुलिस ने इन आरोपियों से करीब दर्जनभर अश्लील वीडियो बरामद किए हैं। आरोपियों द्वारा प्रतिष्ठित लोगों से करीब 10 लाख रुपए वसूलने की बात भी सामने आई है। ब्लैकमेल कर जिन लोगों से पैसा वसूला गया, उनमें शहर के बड़े नेता, व्यापारी और पुलिस अधिकारियों के रिश्तेदार भी शामिल हैं। इन्हें वीडियो का डर दिखाकर मोटी रकम ऐंठी गई है। कई तो ऐसे हैं, जिनके वीडियाे नहीं बने फिर भी झूठ बाेलकर वसूली की गई।


दरअसल, मठेपुरा निवासी रघुवीर माहौर, केशव माली, पीपल्दी निवासी शकील मेवाती व किला निवासी बंटी उर्फ साजिद ने 26 अक्टूबर को किराना व्यापारी पवन बंसल 90 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। यह लोग रेड लाइट एरिया में अाते-जाते रहते थे अाैर इन्हें जुआ की भी लत है। अपने शौक पूरे करने के लिए इन लोगों ने शहर के प्रतिष्ठित लोगों को अपने झांसे में लिया।



ये लोग श्योपुर के प्रतिष्ठित लोगों को राजस्थान के सवाई-माधौपुर व इंदरगढ़ के रेड लाइट एरिया में ले जाते। इसके बाद वे जाने वाले व्यक्ति से कहते कि उसका अश्लील वीडियो उन्होंने बना लिया है। यदि बेइज्जती से बचना है तो रकम दें। इन आरोपियों ने करीब 10-12 लाख रुपए की रकम शहर के प्रतिष्ठित लोगों से ऐंठी है।



युवक ने शिकायत कर बताया कि उसका वीडियो बना लिया है


लूट के आरोपियों के पकड़े जाने के साथ ही पुलिस के पास एक युवक पहुंचा। उसने बताया कि चार युवक उसे राजस्थान के रेडलाइट एरिया में ले गए थे जहां उन्होंने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अब वे आरोपी उससे रुपए देने के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की। लूट में पकड़ में आए आरोपियों के नाम जब पुलिस के सामने आए तो युवक को ले जाकर उनकी पहचान कराई गई। इसमें युवक ने चारों आरोपियों को पहचान लिया, जो कि उसे ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड कर रहे थे। इस तरह से पूरे मामले का खुलासा हो गया।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन