शिव-पार्वती विवाह में पहुंचे 6 हजार बराती, 490 ने विवाह रस्म निभाई 

शिव-पार्वती विवाह में पहुंचे 6 हजार बराती, 490 ने विवाह रस्म निभाई


मंदसौर | पशुपतिनाथ पाटोत्सव के दौरान शनिवार को प्रतिवर्ष अनुसार अगहन कृष्ण बारस को शिव-पार्वती का विवाह हुआ। शाम 6 बजे बाबा पशुपतिनाथ की प्रतिमा का दूल्हे के रूप में शृंगार किया। साथ ही 6 बजकर 30 मिनट पर विवाह करवाया गया। इसमें 6 हजार से ज्यादा लोग बराती के रूप में शामिल हुए। 490 लोगाें ने विवाह के बाद कन्यादान की रस्म निभाई।