संपादक पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन

पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण


दतिया/ आधी रात को पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण।मेटरनिटी और ट्रामा सेंटर में अव्यवस्थाए देख भड़के पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती ने ड्यूटी डॉक्टरों को लगाई फटकार। पूर्व विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के प्रति डॉक्टरों के संवेदनहीन रवैए पर भी एतराज जताया और डॉक्टरों को मरीजों का अच्छे से इलाज करने की नसीहत दी। इतना ही नहीं पूर्व विधायक भारती ने अस्पताल से ही कलेक्टर बीएस जामौद को फोन पर जिला अस्पताल की जमीनी हकीकत से अवगत कराया और जल्द व्यवस्थाए ठीक कराने का अनुरोध किया। इस दौरान युवा नेता बलवीर यादव, राघवेन्द्र सिंह यादव, छात्र नेता दारा सिंह कमरिया भी रहे मौजूद।


संपादक पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन 
संपादक लाइव न्यूज चैनल 
ब्यौरों चीफ झांसी टाईम न्यूज चैनल से अनवर खान दतिया मोबाइल न- 9584695541, 8349367182