भागवत कथा का आयोजन 23 नवंबर से
भांडेर। ग्राम पट्टी ततारपुर में श्रीमद्भागवत कथा का 23 नवम्बर से आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए अशोक साहू ने बताया कि 23 नवंबर को ग्राम में स्थित साहू समाज मंदिर से सुबह 11 बजे कलश यात्रा संतोषी माता मंदिर पहुंचेगी। भागवत कथा सप्ताह का समापन 30 नवम्बर को तथा कन्या भोज 1 दिसंबर को आयोजित होगा। कथा वाचक पं.राजकुमार सुरबारिया शास्त्री कथा श्रवण कराएंगे। कथा पारीक्षत लक्ष्मी रमेशचंद्र साहू होंगे। कथा दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक होगी। आयोजक मंडल के गोविन्ददास, दीनदयाल, भगवानदास, अनमेश, मनमोहन आदि ने धर्मप्रेमीजन से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने की अपील की है।