पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन से अनवर खान

दतिया / रात ग्राम खरग में लगा जिगना पुलिस का दरबार
थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने ग्राम खरग में भ्रमण के दौरान लिया जनसंबाद , इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा ग्राम वासियों से रूबरू होकर
संबाद के दौरान ग्राम में किसी भी अनजान आदमी कि उपस्थिति कि सूचना तत्काल पुलिस को देने, मूल्यवान वस्तुओ को ताले तथा स्वम कि निगरानी में सुरक्षित रखने,एक्सीडेंट के केस में तत्काल 108,डायल 1oo पर सूचना देने ,मोबाइल पर किसी भी व्यक्ति को अपने एकाउंट के संबंध में किसी भी प्रकार कि कोई जानकारी नही देने,अपराध कि सूचना पुलिस को तत्काल देने कि अपील कि साथ हि जिगना पुलिस 24 घंटे आप के लिऐ तत्पर है आप भी पुलिस का भरपूर सहयोग करे झुठी शिकायते न करने कि भी अपील कि साथ ही कंट्रोल रूम तथा जिगना थाने व स्वयं का मोबाइल नंबर भी सभी को नोट कराया ।संबाद के दौरान खरग सरपंच लखन यादव,उत्तम यादव ,उमेश यादव,गिरवर,रहीश आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे ।