आदर्श गांव सिरसौद का रहने वाला व्यक्ति दशरथ जाटव जिसकी मौत
करेरा / तहसील में एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमें आदर्श गांव सिरसौद का रहने वाला व्यक्ति दशरथ जाटव जिसकी मौत अचानक अटैक आने के कारण हुई है यह मामला करैरा तहसील मैं कुटीर का आवेदन देने के लिए आया था उसी वक्त उसकी मौत हो गई बताया गया है कि जनपद सीईओ द्वारा उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई और उसे बुरे तरीके से तंग किया गया दशरथ जाटव 8 महीने से करीब तहसील के चक्कर लगा लगा कर आवेदन देकर बहुत परेशान था वह आज भी एसडीएम साहब को आवेदन देने के लिए करैरा तहसील में आया था और उसकी सुनवाई ना होने के कारण उसकी मौके पर ही अटैक आने से मौत हो गई!
संपादक पीताम्बरा दर्शन न्यूज
संपादक लाइव न्यूज चैनल
ब्यौरों चीफ झांसी टाईम न्यूज चैनल से अनवर खान दतिया मोबाइल न- 9584695541