पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन से अनवर खान दतिया आगमन पर हुआ सिंधिया का स्वागत

दतिया आगमन पर हुआ सिंधिया का स्वागत



दतिया / दतिया पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया। वृंदावन धाम में कांग्रेस नेताओं की बैठक ले रहे सिंधिया। दतिया आगमन पर हुआ सिंधिया का स्वागत।इस मौके पर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित।वन टू वन कार्यकर्ताओ से सिंधिया कर रहे चर्चा। श्री वृंदावन धाम श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा  कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम बड़े जोश एवं प्रसन्नता के साथ संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में सेवादल महिला महासचिव श्रीमती रीता कौरव ग्राम व पोस्ट खिरिया आलम सिंधिया महाराज के समक्ष गौशाला हर पंचायत में खोलने का जिक्र किया क्योंकि वन गाये किसानों की फसल को पूरी नष्ट कर देती है नुकसान होने पर किसान बहुत दुखी होकर बड़ी मुश्किल से परिवार का पालन  कर पाता है अतः श्री मंत सिंधिया महाराज जी निवेदन है कि हर पंचायत में एक गौशाला अवश्य खोली जाए। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के दतिया आगमन पर म प्र के पूर्व गृहमंत्री माननीय महेंद्र बौद्ध जी जी ने अपने निवास पर  स्वागत के लिए महिलाएं कलस में ज्योति जलती हुई श्रीमंत सिंधिया स्वागत के लिए  लाइन मध्य तरीके में खड़ी थी। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के दतिया आगमन के दौरान बहुरानी पेट्रोल पंप के सामने आज मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर उनका स्वागत किया। स्वागत के दौरान श्रीमंत सिंधिया अपनी कार से उतरकर आए और जीतेन्द्र सिंह ठाकुर से उनका हालचाल पूछा। श्रीमंत सिंधिया ने कलश लेकर खड़ी महिलाओं का भी आभार व्यक्त किया।


पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की कटी जेबें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंपा। कोतवाली पुलिस संदिग्ध युवक से करेगी पूंछताछ।