रिपुदमन सिंह राजावत बने नरवर थाना प्रभारी व हुकुम सिंह मीणा बने एडी प्रभारी
करैरा/ थाना नरवर में हुए फेरबदल के तहत पुलिस थाना नरवर का प्रभारी एडी प्रभारी श्री रिपुदमन सिंह राजावत को बनाया गया है श्री राजावत पूर्व में अमोला थाना में पदस्थ रह चुके है पुलिसिंग में तेजतर्रार माने जाने वाले श्री राजावत यहां की भौगोलिक स्थिति से परिचित है उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध कार्यो पर लगाम कसी जाएगी उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए क्षेत्र में अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, अवैध शराब आदि पर लगाम कसी जाएगी पूर्व में अमोला में पदस्थी के दौरान श्री राजावत ने हाइवे की लूट, व गांजा गैंग सहित कई मामलों का अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के चलते खुलासा किया था वही नरवर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक श्री हुकुम सिंह मीणा को शिवपुरी जिले का एडी प्रभारी बनाया है। श्री मीणा क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति से अच्छे से वाकिब है जिसका पूरा लाभ इनको एडी के दौरान मिलेगा।