पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन से अनवर खान खनिज विभाग और सेवड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

खनिज विभाग और सेवड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

दो अलग अलग जगहो से 272 घनमीटर डम्प रेत जप्त, अवैध रेत कारोबारियों में मचा तहलका

दतिया/ सेवड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से रेत को डंप कर कारोबार करने वाले रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिये सेवड़ा एवं खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध फड़ो पर छापा मारा है।  कार्रवाई के दौरान दो अलग अलग जगह से पुलिस एवं खनिज विभाग ने 272 घन मीटर अवैध रेत जप्त की है। सेवड़ा पुलिस एवं खनिज विभाग की सँयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र के रेत माफियाओं  में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि सेवड़ा पुलिस को काफी समय से नदी से लाकर अन्यत्र जगह पर अवैध रूप से रेत डम्प करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिस पर सेवड़ा थाना प्रभारी जय किशोर राजोरिया ने डंप कर रखी गई अवैध रेत की जानकारी खनिज विभाग से साझा की और इस सूचना पर खनिज विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सेवड़ा वराह रोड हेलीपैड कंधा के पास  कन्दपुरा में डंप रखी 200 घन मीटर रेत को जप्त किया है वहीं इसी के साथ टीम द्वारा दूसरी कार्रवाई कृष्ण ढाबे पास सेवड़ा वायपास से 72 घन मीटर अवैध रूप से रखी रेत को जप्त किया गया है। दूसरी कार्यवाही में रेत मुलायम सिंह नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। जिसके ऊपर खनिज विभाग ने पहले ही कार्रवाई की थी और यह व्यक्ति जप्त रेत को चोरी कर ले गया। इस पर अतिरिक्त कार्रवाई की जा चोरी का मामला दर्ज किया जा रहा है। संयुक्त रूप से कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी प्रदीप तिवारी, जिला खनिज इस्पेक्टर घनश्याम सिंह यादव एवं सेवड़ा पुलिस के साथ एसडीओपी नरेंद्र सिंह गहरवार दल बल के साथ कार्रवाई करने फड़ो पर पहुँचे। गौरतलब है कि यह कार्रवाई दतिया जिला कलेक्टर बीएस जामोद एवं पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती के द्वारा अवैध रूप से रेत के परिवहन एवं उत्खनन पर कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश पर की जा रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस एवं खनिज विभाग ने हेलीपैड कन्दपुरा से 66 ट्रॉली एवं कृष्णा ढाबा के पास 24 ट्रॉली अवैध रूप से रेत बालू जप्त किया है। अवैध रेत कारोबारियों पर खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत डम्प रखने पर खनिज विभाग के खनिज गोड़ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।