ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस ने मूक बधिर छात्रावास में मनाई इंदिरा जी की जयंती
दतिया / ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दतिया के द्वारा आज देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी जी की जयंती मूक बधिर आवासीय छात्रावास में बच्चो को फल वितरण कर मनाई गयी | इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस की प्रदेश महासचिव मुरारी लाल गुप्ता उपस्थित रहे | कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा,बडोनी ब्लाक अध्यक्ष आनंद चोबे, कांग्रेस के अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं मनोनीत पार्षद ब्रजलाल केन विशेष रूप से उपस्थित रहे |
कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यक्रम आयोजक ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राजपूत के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता श्री रावतपुरा कालेज के पास स्थित मूक बधिर आवासीय छात्रावास पहुचे | कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों मुरारी लाल गुप्ता, डॉ. सरनाम सिंह राजपूत,अशोक दांगी बगदा,पुष्पराज सिंह राजपूत,ब्रजलाल केन,रामदास उत्साही,नरेन्द्र गुर्जर,मुकेश यादव पूर्व पार्षद,चन्दन यादव ठेकेदार,आनन्द चौबे,जीतेन्द्र प्रजापति,संतोष यादव आदि ने स्व. इंदिरा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये | इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुरारी लाल गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गाँधी जी एक साहसी महिला थी उनके साहस के कारन ही उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है,इंदिरा जी हमेशा कहती थी कि मेरे खून का एक एक कतरा नए भारत का निर्माण करेगा। कार्यक्रम के अंत में मूक बधिर बच्चो के बीच फल वितरण किया गया | कार्यक्रम में छात्रावास के संचालक सुख सिंह गौतम भी उपस्थित रहे |
संपादक पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन
संपादक लाइव न्यूज चैनल
ब्यौरों चीफ झांसी टाईम न्यूज चैनल से अनवर खान दतिया मोबाइल न - 9584695541, 8349367182