पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसे ईमानदारी से निभाऊंगा: मंगलभारतीय जनता पार्टी द्वारा हाल ही में घोषित किए गए मंडल अध्यक्षों में बैराड़ मंडल अध्यक्ष विक्की उर्फ भूपेश मंगल...
शिवपुरी/ भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाल ही में घोषित किए गए मंडल अध्यक्षों में बैराड़ मंडल अध्यक्ष विक्की उर्फ भूपेश मंगल को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर मंगल का कहना है कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया है। उसको पूरी ईमानदारी व लगन से करते हुए पार्टी हित में कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर मंगल को डॉ.जनवेद वर्मा, डॉ. तुलाराम यादव, ज्ञानसिंह चौहान, जगदीश धाकड़, मुन्ना रावत, हाकिम सिंह यादव, दयाकिशन रावत, रामसेवक धानुक, देवेंद्र गुप्ता, राजेश गर्ग, राजकुमार शर्मा, धीरज व्यास, रामसेवक गुप्ता, सोनू व्यास, नरोत्तम रावत, चंदन धाकड़ सेगाड़ा, द्वारिका यादव, श्रीपुरा, संजय तोमर, जयपाल तोमर, दिलीप त्रिवेदी, केदारी गुप्ता, सुरेश धाकड़, केदार तोमर, मुकेश धाकड़, मुकेश गोबरा, राजकुमार दांगी, दीनदयाल शर्मा, रमेश यादव, टीटू सिंघल, मानसिंह, आशुतोष व्यास रावत, आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।