मुरैना में बिजली का बिल नहीं भरा तो निरस्त हाेंगे बंदूक के लायसेंस

मुरैना में बिजली का बिल नहीं भरा तो निरस्त हाेंगे बंदूक के लायसेंस


बिजली विभाग ने बिल बकाएदारों के बंदूक लायसेंस निलंबित करने के लिए कलेक्टर को भेजी 106 की सूचीरसूखदारों को लगेगा करंट, एक करोड़ से अधिक बकाया बिल वसूलने के लिए लाइसेंस निलंबन का प्रस्ताव




मुरैना/ समाज में अपना दबदबा कायम रखने व आसपास के इलाके में रौब झाड़ने के लिए चेहरे पर बड़ी-बड़ी मूंछे व कांधे पर लाइसेंसी बंदूक लेकर घूमने वाले रसूखदारों को अब बिजली कंपनी करंट का झटका देने की तैयारी में है। मध्यक्षेत्र विधुत वितरण कंपनी मुरैना के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने कलेक्टर से इन बकायादारों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल निलंबित करने का अनुरोध किया है। बिजली कंपनी ने जिलेभर के सभी 26 थानों से लाइसेंसी शस्त्रधारकों की सूची मंगाई थी।


जानकारी के मुताबिक, विद्युत विभाग ने जिले के 112 शस्त्र लायसेंस धारियों की पहली सूची कलेक्टर प्रियंका दास को भेजी है जिन पर बिजली बिल का करीब 104 करोड़ रुपया बकाया है। विभाग ने उन सभी को बकाया बिल जमा करने के लिये कई बार नोटिस भी दिए पर उन्होंने अभी तक बिल की बकाया राशि जमा नहीं की है। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विधुत वितरण कंपनी मुरैना के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने कलेक्टर से इन बकायादारों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल निलंबित करने का अनुरोध किया है।


कलेक्टर को भेजी गई सूची
चंबल संभाग के मुरैना जिले में 27 हजार 500 शस्त्र लायसेंस धारी है। विजली विभाग बिजली के बकायेदार शस्त्र लायसेंस धारियों की दूसरी सूची भी संबंधित थाना क्षेत्रों से प्राप्त करने की कार्रवाई में जुटा है। गुप्ता के अनुसार 112 शस्त्र लाइसेंस धारियों में 31 ऐसे हैं जिन पर 1 से 9 लाख रुपये तक बिजली के बिलों की राशि बकाया है।


जिले में 634 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया
उन्होंने बताया कि मुरैना जिले में विधुत उपभोक्ताओं पर करीब 634 करोड़ रुपये की बिलों की राशि बकाया है। इन सभी की सूची तैयार कर बिजली कंपनी के महाप्रबंधक ने कलेक्टर प्रियंका दास को भेजकर इनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने के लिए भेजी है। जिलेभर में रहने वाले 31 शस्त्रधारक ऐसे हैं, जिनके बिजली बिल के रूप में एक लाख रुपए से अधिक व 9 लाख रुपए तक की राशि बकाया है।


आन-बान-शान का प्रतीक है बंदूक
बिजली कंपनी का मानना है कि चंबल संभाग में कंधे पर बंदूक टांगना स्टेटस सिबंल माना जाता है। लोगों को यहां लाइसेंसी हथियार से इतना लगाव है कि अगर उनके लाइसेंस निरस्त होने की प्रक्रिया शुरू होगी तो वे अपने हथियारों की खातिर यह राशि जमा कर देंगे।



इन शस्त्रधारकों पर बिजली कंपनी का 1 लाख से 9 लाख तक बिल बकाया



  1. दिनेश पुत्र रामरतन शर्मा, देवलाल का पुरा (1 लाख 9 हजार)

  2. मनीराम पुत्र फेरन सिंह निवासी सिरमिती (1 लाख 26 हजार)

  3. मुन्नालाल शुक्ला पुत्र बीधाराम, सिरमिती (1 लाख 58 हजार)

  4. राजवीर परमार पुत्र केदार, चेंटा (1 नलाख 57 हजार)

  5. भूपेंद्र पुत्र नारायण सिंह, माता बसैया (1.17 लाख)

  6. शत्रुघन गुर्जर पुत्र पुरुषोत्तम, हरिगंवा (1.28 लाख)

  7. विद्याराम पुत्र महादेव किरार, जींगनी (1.84 लाख)

  8. मुकेश सिंह पुत्र रामपाल, गलेथा (1.22 लाख)

  9. दुलारे पुत्र श्रीलाल, धनेला (1.10 लाख)

  10. लज्जाराम पुत्र तेज सिंह, धनेला (1.61 लाख)

  11. पातीराम पुत्र ओछेसिंह, जयनगर चौखूटी (1.63 लाख)

  12. देवेंद्र पुत्र सालिगराम, सिहोरा (1.73 लाख)

  13. तखतसिंह पुत्र गंभीर, बरेंडा (1.44 लाख)

  14. हाकिम पुत्र भगवान सिंह, शेरपुर (1.36 लाख)

  15. भोगीराम पुत्र विक्रम सिंह, शेरपुर (1.14 लाख)

  16. अमरसिंह पुत्र देलाल, उदयभान का पुरा (2.15 लाख)

  17. उलफत सिंह, ग्राम सांठो (8.64 लाख)

  18. महावीर पुत्र रामकरन शुक्ला, सांठो (3.17 लाख)

  19. शिवसिंह पुत्र महिपाल, सांठो (1.96 लाख)

  20. बाबू पुत्र जालिम सिंह, भजपुरा (5.96 लाख)

  21. जयपाल सिंह तोमर, तरसमा (1.16 लाख)

  22. बनवारी तोमर, भजपुरा (9.52 लाख)

  23. रतनलाल पुत्र विस्सू, सुसानी (2.44 लाख)

  24. गंभीर पुत्र बलवंत, महचंद का पुरा (1.5 लाख)

  25. कृष्णा पुत्र कुंजमन गुर्जर, नायकपुरा (3.18 लाख)

  26. लायक पुत्र बद्री गुर्जर, तिलौंदा (1.26 लाख)

  27. मुन्नालाल पुत्र आशाराम गुर्जर, बाबरखेड़ा (1.38 लाख)

  28. प्रयागसिंह पुत्र नारसिंह, नायकपुरा (3.18 लाख)



Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
चाइनीज आइटम बेचने से भी तौबा कर रहे दुकानदार
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
बिना माक्स, शहर मे बिना नंबर की गाड़ी दौड़ रही है वाइको को पर बैठ निकल तीन लोग, यातायात पुलिस ने दिखाई सख्ती
Image