मुरैना में बिजली का बिल नहीं भरा तो निरस्त हाेंगे बंदूक के लायसेंस

मुरैना में बिजली का बिल नहीं भरा तो निरस्त हाेंगे बंदूक के लायसेंस


बिजली विभाग ने बिल बकाएदारों के बंदूक लायसेंस निलंबित करने के लिए कलेक्टर को भेजी 106 की सूचीरसूखदारों को लगेगा करंट, एक करोड़ से अधिक बकाया बिल वसूलने के लिए लाइसेंस निलंबन का प्रस्ताव




मुरैना/ समाज में अपना दबदबा कायम रखने व आसपास के इलाके में रौब झाड़ने के लिए चेहरे पर बड़ी-बड़ी मूंछे व कांधे पर लाइसेंसी बंदूक लेकर घूमने वाले रसूखदारों को अब बिजली कंपनी करंट का झटका देने की तैयारी में है। मध्यक्षेत्र विधुत वितरण कंपनी मुरैना के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने कलेक्टर से इन बकायादारों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल निलंबित करने का अनुरोध किया है। बिजली कंपनी ने जिलेभर के सभी 26 थानों से लाइसेंसी शस्त्रधारकों की सूची मंगाई थी।


जानकारी के मुताबिक, विद्युत विभाग ने जिले के 112 शस्त्र लायसेंस धारियों की पहली सूची कलेक्टर प्रियंका दास को भेजी है जिन पर बिजली बिल का करीब 104 करोड़ रुपया बकाया है। विभाग ने उन सभी को बकाया बिल जमा करने के लिये कई बार नोटिस भी दिए पर उन्होंने अभी तक बिल की बकाया राशि जमा नहीं की है। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विधुत वितरण कंपनी मुरैना के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने कलेक्टर से इन बकायादारों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल निलंबित करने का अनुरोध किया है।


कलेक्टर को भेजी गई सूची
चंबल संभाग के मुरैना जिले में 27 हजार 500 शस्त्र लायसेंस धारी है। विजली विभाग बिजली के बकायेदार शस्त्र लायसेंस धारियों की दूसरी सूची भी संबंधित थाना क्षेत्रों से प्राप्त करने की कार्रवाई में जुटा है। गुप्ता के अनुसार 112 शस्त्र लाइसेंस धारियों में 31 ऐसे हैं जिन पर 1 से 9 लाख रुपये तक बिजली के बिलों की राशि बकाया है।


जिले में 634 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया
उन्होंने बताया कि मुरैना जिले में विधुत उपभोक्ताओं पर करीब 634 करोड़ रुपये की बिलों की राशि बकाया है। इन सभी की सूची तैयार कर बिजली कंपनी के महाप्रबंधक ने कलेक्टर प्रियंका दास को भेजकर इनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने के लिए भेजी है। जिलेभर में रहने वाले 31 शस्त्रधारक ऐसे हैं, जिनके बिजली बिल के रूप में एक लाख रुपए से अधिक व 9 लाख रुपए तक की राशि बकाया है।


आन-बान-शान का प्रतीक है बंदूक
बिजली कंपनी का मानना है कि चंबल संभाग में कंधे पर बंदूक टांगना स्टेटस सिबंल माना जाता है। लोगों को यहां लाइसेंसी हथियार से इतना लगाव है कि अगर उनके लाइसेंस निरस्त होने की प्रक्रिया शुरू होगी तो वे अपने हथियारों की खातिर यह राशि जमा कर देंगे।



इन शस्त्रधारकों पर बिजली कंपनी का 1 लाख से 9 लाख तक बिल बकाया



  1. दिनेश पुत्र रामरतन शर्मा, देवलाल का पुरा (1 लाख 9 हजार)

  2. मनीराम पुत्र फेरन सिंह निवासी सिरमिती (1 लाख 26 हजार)

  3. मुन्नालाल शुक्ला पुत्र बीधाराम, सिरमिती (1 लाख 58 हजार)

  4. राजवीर परमार पुत्र केदार, चेंटा (1 नलाख 57 हजार)

  5. भूपेंद्र पुत्र नारायण सिंह, माता बसैया (1.17 लाख)

  6. शत्रुघन गुर्जर पुत्र पुरुषोत्तम, हरिगंवा (1.28 लाख)

  7. विद्याराम पुत्र महादेव किरार, जींगनी (1.84 लाख)

  8. मुकेश सिंह पुत्र रामपाल, गलेथा (1.22 लाख)

  9. दुलारे पुत्र श्रीलाल, धनेला (1.10 लाख)

  10. लज्जाराम पुत्र तेज सिंह, धनेला (1.61 लाख)

  11. पातीराम पुत्र ओछेसिंह, जयनगर चौखूटी (1.63 लाख)

  12. देवेंद्र पुत्र सालिगराम, सिहोरा (1.73 लाख)

  13. तखतसिंह पुत्र गंभीर, बरेंडा (1.44 लाख)

  14. हाकिम पुत्र भगवान सिंह, शेरपुर (1.36 लाख)

  15. भोगीराम पुत्र विक्रम सिंह, शेरपुर (1.14 लाख)

  16. अमरसिंह पुत्र देलाल, उदयभान का पुरा (2.15 लाख)

  17. उलफत सिंह, ग्राम सांठो (8.64 लाख)

  18. महावीर पुत्र रामकरन शुक्ला, सांठो (3.17 लाख)

  19. शिवसिंह पुत्र महिपाल, सांठो (1.96 लाख)

  20. बाबू पुत्र जालिम सिंह, भजपुरा (5.96 लाख)

  21. जयपाल सिंह तोमर, तरसमा (1.16 लाख)

  22. बनवारी तोमर, भजपुरा (9.52 लाख)

  23. रतनलाल पुत्र विस्सू, सुसानी (2.44 लाख)

  24. गंभीर पुत्र बलवंत, महचंद का पुरा (1.5 लाख)

  25. कृष्णा पुत्र कुंजमन गुर्जर, नायकपुरा (3.18 लाख)

  26. लायक पुत्र बद्री गुर्जर, तिलौंदा (1.26 लाख)

  27. मुन्नालाल पुत्र आशाराम गुर्जर, बाबरखेड़ा (1.38 लाख)

  28. प्रयागसिंह पुत्र नारसिंह, नायकपुरा (3.18 लाख)



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन