क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया तस्करों के पास से सात पिस्टल बरामद हुईं


अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चार पिस्टल, तीन देसी कट्टे जब्त









क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया।


तस्करों के पास से सात पिस्टल बरामद हुईं





बड़वानी, खरगोन और धार के सिकलीगरों के डेरों से हथियार लेकर विभिन्न राज्यों में सप्लाय करते थे।

कमीशन के लिए तस्करी करते थे, पहले भी अवैध हथियार सप्लाय के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।






इंदौर/ क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्कराें को गिरफ्तार किया है। टीम ने इनके पास से चार पिस्टल और तीन देसी कट्टे बरामद किए हैं। ये बड़वानी, खरगोन और धार के सिकलीगरों के डेरों से हथियार लेकर मप्र सहित अन्य राज्यों में बेचते थे। इसमें से एक बदमाश कमीशन के लिए यह काम करता था।


एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने बताया कि लगातार अवैध हथियार तस्करी के मामले सामने आ रहे थे। इसे देखते हुए क्राइम ब्रांच ने ऐसे लोगों से पूछताछ की जो पहले अवैध हथियारों की तस्करी में पकड़े जा चुके हैं। इनसे पूछताछ में पता चला कि धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और देवास जिलों के सिकलीगरों के संपर्क मप्र सहित अन्य प्रदेशों में भी हैं। इन जगहों से तस्कर हथियार खरीदते हैं और उसे अन्य प्रदेशों में ऊंचे दामों में बेचते हैं। क्राइम ब्रांच ने तस्करों को दबोचने का प्लान तैयार किया, जिसमें शुक्रवार को दो तस्कर फंस गए। टीम को पता चला कि रघु पिता बबलू कारोले निवासी पसलूद बड़वानी, बड़वानी के सिकलीगरों से अवैध हथियारों की खेप लेकर, किसी तस्कर को डिलीवरी देने के इंदौर आ रहा है।


सूचना पर टीम ने कनाड़िया पुलिस के साथ मिलकर छोटा राजवाड़ा मोर्या गार्डन के पास घेराबंदी कर आरोपी रघु को पकड़ा। तलाशी लेने पर इसके पास से छह अवैध हथियार बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके लंबे समय से बड़वानी, धार और खरगोन के सिकलीगरों से संबंध हैं। वह ऑर्डर पर डेरे से माल उठाकर ग्राहकों तक पहुंचाता था। इसके बादले उसे कमीशन मिलता है। वह मप्र सहित अन्य राज्यों में भी डिलीवरी देने जाया करता है। रघू ने पूछताछ में इंदौर निवासी पवन पिता लक्ष्मीनारायण चौहान निवासी भूरी टेकरी काे हथियार बेचना बताया। इस पर टीम ने पवन को भी गिरफ्तार किया। उनके पास से 32 बोर की देशी पिस्टल बरामद हुई है।