करैरा में किसान का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात युवक ने एक लाख रुपए पार कर दिए


 






करैरा में किसान का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात युवक ने एक लाख रुपए पार कर दिए



शिवपुरी/ करैरा में किसान का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात युवक ने एक लाख रुपए पार कर दिए। करैरा में ही दूसरी एटीएम मशीन से पहले 15 हजार रुपए निकाल लिए। फिर अलग-अलग जगहों से 85 हजार रुपए शॉपिंग पर खर्च कर दिए। दूसरे दिन किसान को लैंडलाइन नंबर से खाते से राशि निकलने का फोन आया और तुरंत बैंक शाखा पहुंचकर होल्ड लगवा दिया। मामले को लेकर किसान ने करैरा थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।


जानकारी के मुताबिक केदारसिंह पुत्र श्यामलाल लोधी निवासी ग्राम सिल्लारपुर ने बताया कि उसके एसबीआई शाखा गांधी रोड करैरा में खाता है। 19 नवंबर को करीब 1.30 बजे काली माता मंदिर के पास स्थित एटीएम से अपने कार्ड से 2 हजार रुपए निकाले। इसके बाद बाजार से बाइक का टायर बदलवाकर घर चला गया। बुधवार को मेरे मोबाइल नंबर 9755399738 पर अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 1412822421 से मुझे बताया कि आपके खाते से पैसे निकल गए हैं और आप बैंक जाकर खाता बंद करा दें। तत्काल बैंक शाखा पहुंचा और अपना खाता चैक कराया तो 1 लाख रुपए खाते से निकल चुके थे। उसी दिन 15 हजार रुपए आईटीबीपी के बाहर रोड किनारे मौजूद एटीएम से निकाले गए। तीन अलग-अलग जगह से 85 हजार रुपए की शॉपिंग कर ली। किसान केदार का कहना है कि मंगलवार को दो हजार रुपए निकालने एटीएम मशीन का उपयोग किया। पिन नंबर गलत दर्ज हो जाने से पीछे खड़ा युवक आया और मदद के बहाने एटीएम ले लिया। पिन नंबर डालने को कहा, इसी बीच पीछे हटकर कार्ड बदल दिया। दूसरा कार्ड मुझे थमा दिया। जिस पर मेरा ध्यान नहीं गया।



पीड़ित किसान केदार सिंह लाेधी
ठग ने पहले शिवपुरी, दूसरे दिन डबरा और फिर ग्वालियर में खरीदारी की, सीसीटीवी फुटेज मिले तो हो सकेगी पहचान

किसान ने बुधवार को बैंक शाखा पहुंचकर खाते की जानकारी निकलवाई। जिसमें युवक द्वारा पहले दिन मंगलवार को शिवपुरी में दो जगह शॉपिंग की। दूसरे दिन बुधवार काे डबरा और ग्वालियर में दो-दो जगह शॉपिंग की है। शॉपिंग पर 85 हजार की शॉपिंग में कपड़े व अन्य सामान खरीदा है। सीसीटीवी फुटेज मिलने पर युवक की पहचान हो सकेगी।

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने थे, खाते में 80 हजार रुपए बचे

किसान केदार का कहना है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा था जिसका भुगतान खाते में आया था। राशि खाते में सुरक्षित रहेगी, यही सोचकर राशि नहीं निकाली। युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर 1 लाख रुपए खाते से पार कर दिए, अब शेष लगभग 80 हजार रुपए खाते में बचे हैं। किसान का कहना है कि इस वारदात से मेरी तो नींद ही उड़ गई है।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन