जिला बाल अधिकार मंच  के तत्वावधान में संविधान दिवस के उपलक्ष में 

जिला बाल अधिकार मंच  के तत्वावधान में संविधान दिवस के उपलक्ष में


संविधान संरक्षण शपथ व मुम्बई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न


दतिया/ बच्चों व समुदाय में  शासकीय हाईस्कूल व मिडिल स्कूल सेंमई में जिला बाल अधिकार मंच (डीसीआरएफ) दतिया के तत्वावधान व संयोजक रामजी शरण राय के निर्देशन में संविधान दिवस के उपलक्ष में संविधान संरक्षण शपथ सभा आयोजित की गई। 


आयोजित संविधान संरक्षण शपथ सभा में बच्चों, ग्रामीणों एवं स्कूल स्टाफ को भारतीय संविधान को संरक्षित व जागरूकता संवर्धित करने की शपथ दिलाई गई। 


जिला बाल अधिकार मंच के सदस्य सरदार सिंह गुर्जर ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर सुनाई संविधान के प्रावधानों को बताया। भारतीय संविधान के महत्व पर अभियान सदस्य पीयूष राय ने जानकारी दी। 


तदोपरांत शपथ सभा में अरविंद कुमार सक्सेना प्राचार्य ने सभी को शपथ दिलाई। डीसीआरएफ के सदस्य बलवीर पाँचाल ने मुम्बई 26/ 11 के हमले में हुए शहीदों को दो मिनिट का मौनधारण कराकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 


इस अवसर पर  गजेन्द्र सिंह यादव,  अल्का डाण्डे, भोजपति बाई भगत, रामकृष्ण राजपूत, कविता दोहरे, माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक जागेश्वर भगत, लाली मंजू तिर्की, अशोक श्रीवास्तव, रामकिशोर बिलैया, शुभम  खरे, रामदेवी श्रीवास्तव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विनय शर्मा सहित अन्य स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों ने शपथ ली। उक्त जानकारी प्रस्फुटन समिति सेंमई के रामकिशोर पाँचाल ने दी।