गुस्साए पार्षद बोले- चाय बेचने वाला देश चला रहा है, सोना-चांदी बेचने वाला नपा नहीं चला पा रहानगर पालिका की बैठक में सभापति से चर्चा करते पार्षद मातादीन। परिषद का कार्यकाल डेढ़ महीने शेष इसीलिए अध्यक्ष ने
नगर पालिका की बैठक में सभापति से चर्चा करते पार्षद मातादीन।
परिषद का कार्यकाल डेढ़ महीने शेष इसीलिए अध्यक्ष ने बनाई दूरी
दतिया / नगरपालिका परिषद में 45 बिंदुओं पर चर्चा 20 सितंबर को प्रारंभ हुई। बैठक लगातार चली और 24 सितंबर को स्थगित कर दी गई। लेकिन परिषद की एक भी बैठक में अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल उपस्थित नहीं हुए। शुक्रवार को भी यही हुआ, उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना तो हर बार की तरह पहुंच गए लेकिन अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल आए ही नहीं।
अध्यक्ष के न बैठने से सीवर, पाइप लाइन, गंदगी से जुड़े काम हुए ठप, लाइट भी नहीं खरीदीं
सीएमओ के नगरपालिका में न बैठने के कारण सीवर लाइन, पाइप लाइन के कार्य तो रुके ही हैं। साथ ही नगरपालिका कचरा वाहन क्रय नहीं कर पा रही है। सफाई के लिए संसाधन न होने के कारण सफाई कर्मचारी फट्टा डालकर कचरा उठाते हैं। टूटे-फूटे वाहनों से कचरा उठाकर ले जाते हैं, फावड़ा और तस्सल तक नहीं है। लाइटें नहीं खारीद जा सकी हैं।
शिवपुरी गया था इसलिए बैठक में नहीं पहुंच सका
जो अध्यक्ष के खास उन्हीं पार्षदों ने सुनाई खरीखोटी
वार्ड क्रमांक 27 से पार्षद माताप्रसाद अहिरवार अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल के सबसे ज्यादा नजदीकी माने जाते हैं। लेकिन शुक्रवार को परिषद की बैठक में वे अपना आपा ख्रो बैठे। उन्होंने अध्यक्ष और सीएमओ के गैर हाजिर रहने पर खूब खरीखोटी सुनाई। उन्हाेंने कहा कि जनता पार्षद इसलिए चुनती है ताकि व उनके सुख-दुख में साथ रहें, उनकी समस्याओं को दूर करें। लेकिन पांच साल में हमारे वार्ड में एक काम नहीं हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष आखिर क्यों नहीं आ रहे हैं। क्या उन्होंने नगर पालिका बेच खाई है। अध्यक्ष अपने वार्ड में सीसी डलवा रहे हैं, सफाई कर्मचारी लगाए हुए हैं लेकिन हमारे वार्ड में एक भी सीसी पांच साल में नहीं हुई। यहां से पेट्रोल डीजल लेकर ग्वालियर, डबरा, इलाहाबाद जाते हैं लेकिन यहां तक नहीं आ पा रहे हैं। जो सफाई कर्मचारी नालियां साफ कर रहे हैं, कचरा उठाते हैं उनकी वेतन तक नहीं बढ़ाई गई। उन्हें अगली बैठक में बुलाया जाए।