दतिया भिंड सांसद संध्या राय एक दिवसीय दौरे पर
दतिया / दतिया भिंड सांसद संध्या राय एक दिवसीय अपने संसदीय क्षेत्र भिंड दतिया के दौरे पर रहेंगे सुबह 9:00 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 10:30 बजे दतिया बल्लन गुप्ता, मीडिया प्रभारी के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे,।इसके पश्चात 11:30अकौना गांव इंदरगढ़ में नेत्र शिविर का उद्घाटन, एवं 1:00 बजे भांडेर तहसील के बाघपुरा और तिगराकला में सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेगी, 3:00 बजे आलमपुर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में लैब का उद्घाटन करेंगे