भिंड में अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

भिंड में अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार



पुलिस ने चोरों से 3 बंदूक, मंदिर के कलश, सोने-चांदी के जेवर के अलावा नगदी रुपए भी बरामद किए हैं


भिंड/ जिला न्यायालय सहित अन्य कई स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद किया गया है।


पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने बताया कि भिण्ड जिले में कुछ महीनों से चोरी की वारदात हो रही थी। इस मामले के लिए गठित पुलिस दल ने कल अंकित शर्मा, संतोष भदौरिया, नीरज शर्मा, रवि शर्मा, सोनू शर्मा, राजकुमार भदौरिया, मोहर सिंह भदौरिया, भूरेसिंह नरवरिया, प्रेमसिंह, मोहित के अलावा दीपू कोरी को गिरफ्तार किया गया है। सभी भिंड और मुरैना जिले के निवासी बताए गए हैं।


रुडोल्फ अल्वारेस ने बताया कि चोरों ने भिण्ड जिला न्यायालय के मालखाने, अटेर के खडीत गांव, शहर में 4 जगह और उत्तर प्रदेश के इटावा के सहसों के अलावा अहमदाबाद के दिशा जिले में वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने चोरों से 3 बंदूक, मंदिर के कलश, सोने-चांदी के जेवर के अलावा नगदी रुपए भी बरामद किए हैं।


एसपी ने बताया कि गिरोह में कुल 13 सदस्य हैं। इसमें एक आरोपी जेल में हैं, जबकि 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है। चोरों ने चोरी का माल भिण्ड में एक सुनार को बेचा है। एसपी रूडोल्फ अल्वारेस के मुताबिक चोरों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे। इसके बाद चोरी का और माल बरामद किया जाएगा।