दतिया / बेवजह निकल रहे हैं लोग, लॉक डाउन के तीसरे चरण में कोरोनावायरस महामारी के चलते जहां देश में अहंकार मचा हुआ है। वही दतिया क्षेत्र मैं तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन सख्त नजर आया। दतिया प्रशासन के आदेश अनुसार में दो बजे के बाद बाजार बंद हो जाता है। लेकिन वही नजारा शाम को 6 बजे किला चौक ,सेबडा चुगी,पर लो बेवजह टहलते हुए नजर आ रहे हैं लोग।
जब पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठोड के दारा लोगों से पूछताछ की तो वही बहाना बनाते है कि मेडिकल जा रहे हैं ।कोई कहता है कि अर्जेंट कार्य से गए हुए थे। क्या यह लॉक डाउन के नियमों का पालन हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के कानों में जूं भी नही रेंग रही है। पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर जगह-जगह पर तैनात है।इसके बावजूद भी लोग बेवजह निकलती नजर आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन बार-बार लोगों से अपील भी कर रही है, कि बिना मार्क्स और बेवजह ना निकले घरों पर सुरक्षित रहें ,पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।