दतिया / जीवन अमृत योजना के तहत आज मंडी प्रांगण में किसानों को शरीर की प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के लिए पिलाया जा रहा काढ़ा, कोरोना जैसी महामारी से डट कर मुकावला करने में सक्षम रहता है ये काढ़ा, तुलसी, काली मिर्च ,गुड़, पीपर,सोंठ आदि के मिक्चर से बनाया गया है काढ़ा ,जिला अतिरिक्त प्रभार जिला पंचायत अधिकारी धनंजय मिश्रा के नेतृतव में जीवन अमृत योजना काढ़ा वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन, जिसमे जिला आयुष अधिकारी डॉ आनद किशोर जी जिला नोडल अधिकारी डॉ आलोक श्रीवास्तव , आदि मौजूद रहें ।
क्षमता बढ़ाने के लिए पिलाया जा रहा काढ़ा