एम पी के पूर्व मंत्री ने बेटे से साफ कराया पब्लिक टॉयलेट, उठवाया सड़क का कचरा, बेटे को गलती की सार्वजनिक सजा
ग्वालियर / मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी सफाई को लेकर सुर्खियों में थे। वो कभी टॉयलेट साफ करते थे तो कभी गंदी नालियां। अब उन्होंने अपने बेटे से भी टॉयलेट साफ कराया है इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे से गंदी बस्तियां भी साफ कराई। उन्होंने ये काम समाजसेवा के लिए नहीं बल्कि प्रायश्चित के लिए किया है।

दरअसल, मंत्री के बेटे रिपुदमन सिंह का ग्वालियर में लॉकडाउन के दौरान मास्क नहीं पहनने पर विवाद हो गया था। बेटे की गलती का प्रायश्चित कराने के लिए पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने बेटे को लेकर बाहर निकले और गंदी बस्ती में पहुंचे। उन्होंने अपने बेटे से सार्वजानिक टॉयलेट को साफ कराया और बस्ती में झाड़ू लगाकर कचरा भी फेंकवाया। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बेटे में अहंकार की भावना दिखी है। अहंकार को खत्म करने के लिए माफी पर्याप्त नहीं थी इसलिए बेटे से श्रमदान कराया।

क्या है मामला:-

दरअसल, गुरुवार को मास्क ना लगाने को लेकर पुलिसकर्मी से विवाद हो गया था। इस दौरान मंत्री के बेटे ने रौब दिखाई हुए ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को फटकार लगाई थी। इसके बाद पूर्व मंत्री ने बेटे की गलती मांगी और 100 रुपए का चालान कटवाया और बेटे से सार्वजानिक रूप से माफी मंगवाई।

सिंधिया समर्थक नेता हैं तोमर:-

प्रद्युमन सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता हैं। सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता और कमलनाथ सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। तोमर अपनी सफाई और चरण वंदना को लेकर कमलनाथ सरकार में सुर्खियों में थे। कमलनाथ सरकार में तोमर खाद्य मंत्री थे इस दौरान उन्होंने कई जिलों से दौरों में खुद ही सार्वजानिक स्थल की सफाई की थी। ग्वालिय में वो लगातार सफाई करते दिखाई देते हैं।

Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image