दतिया / लॉक डाउन के तीसरे चरण में बिना मास्क के बाहर निकल कर रहे 20 लोगों पर पर 100 रुपए प्रति 2000 रू बसूला जुर्माना का लगा फाइन, नगर पालिका के द्वारा पटवा तिराहे पर चलाया अभियान से निकलने वाले राहगीरों को दी जा रही है समझाइस , अतिरिक्त जिला सीईओ धनंजय मिश्रा के नेतृत्त्व में पटवा तिराहा पर चल रहा है मास्क अभियान , आमजन मास्क लगाए, बिना मास्क के घर से बाहर न निकले , लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
बिना मार्क्स के निकल रहे लोग प्रशासन ने लगाया जुर्माना