अस्थाई सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस व यातायात पुलिस की पार्किंग व्यवस्थाएं दुरुस्त

दतिया / लॉक डाउन रविवार की सुबह बाजार खुलते ही लाला की ताल पल लगने वाली अस्थाई सब्जी मंडी में व्यवस्था के लिए पुलिस बल पहुंच रहा है। इससे लोग सोशल डिस्टेंस रखकर व चेहरे पर माक्स लगाकर आ रहे हैं। जो लोग बिना मार्क्स के इक्का-दुक्का लोग निकल रहे हैं उन्हें पुलिस समझाइश भी दी जा रही है। प्रशासन की ओर से एक दिन छोड़कर एक दिन जरूरत का सामान की दुकान है सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक खुले जाने के निर्देश हैं इसी के तहत हाथी खाना थोक सब्जी मंडी एवं लाला के ताल पर फुटकर सब्जी मंडी लग रही है। रविवार को सुबह बाजार खुलते ही प्रशासन और पुलिस बल सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं में दुरुस्त करने पहुंच जाती है। जो लोग इक्का-दुक्का निकल रहे हैं। सुबह से ही यतायात सूबेदार गौतम सिंह बघेल पुलिस बल के साथ पार्किंग व्यवस्था मैं लग जाते हैं ताकि सब्जी मंडी में भीड़ भाड़ ना हो सके, लोग डाउन सोशल डिस्टेंस का पालन करे। कि अभी तक कोरोना संक्रमण से दतिया जिला सुरक्षित है ग्रीन जोन घोषित है। इसलिए लोगों से बराबर अपील की जा रही है की हमें स्वस्थ रहना है। कोरोनावायरस  महामारी से  बचना है तो हमें नियमों का पालन करना होगा।