दतिया / पुलिस कप्तान के निर्देश में चेकिंग पॉइंट चिरूला पुलिस की चाक-चौबंद अवस्थाएं नजर आई। उत्तर प्रदेश के चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई।यात्रियों से भरी एंबुलेंस चिरूला पुलिस ने पकड़ी। यात्रियों से भर कर आ रही एंबुलेंस नौगांव से चलकर भिंड ले जा रही यात्रियों को। लॉक डाउन अन्य जिले की सीमा पर जगह-जगह चेकिंग पॉइंट होने के बावजूद भी एंबुलेंस चिरूला बॉर्डर पर एंबुलेंस पहुंची। चिरूला थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बॉर्डर पर तैनात पुलिस बल के साथ सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि नौगांव से सवारियां भरकर ला रहा था। चिरूला पुलिस ने एंबुलेंस में चार यात्रियों का मेडिकल टीम द्वारा चेकअप कराया। एंबुलेंस सहित चार यात्रियों को चिरूला बॉर्डर से बॉर्डर से उन्हें वापिस भेज दिया गया।
यात्रियों को भरकरआ रही एंबुलेंस नौगांव से चलकर चिरूला बॉर्डर पर पकड़ी।