कईयो को उठक बैठक लगवाकर छोड़ा ।
दतिया / श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौर के निर्देशानुसार जिगना थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा झांसी -दिनारा (शिवपुरी) बॉडर पर लॉक डाउन कर व्यवस्था सँभाल रखी है । फिर भी लोग उलंघन से बाज नही आ रहे आज लॉक डाउन तोड़ने वाले ऐसे ही लोगो को पुलिस द्वारा कड़ाई से उठक बैठक लगवाकर पालन करवाया वही बेबजह गाड़ियों से घूम रहे लोगो के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कि गयी। कुल 17 मोटरसाइकिल सवारों/ गाड़ी सवारों के विरुद्ध थाना जिगना पुलिस द्वारा कि गयी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर वसूला जुर्माना । जिगना पुलिस द्वारा सख्ती से लॉक डाउन का पालन जारी ।