दतिया / बुंदेला कॉलोनी रतन वाटिका वटवृक्ष में 8:30 बजे रात्रि लगी आग,। रिहायशी इलाके में लगी आग की सूचना मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह यादव व राधाबल्लभ धाकड़ फायर बिग्रेड को फोन लगाया और आग पर काबू पाया गया।
रतन वाटिका के पास वटवृक्ष में लगी आग, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार