दतिया / लॉक डाउन शहर बेवजह लोग गली मोहल्लों में बैठे हुए नजर आ रहे थे । पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देश में एसडीओपी के मार्गदर्शन में में दो जगह बनाई टीम। गलियों में किया भ्रमण ।वहीं पुलिस की टीम ने जगह-जगह गलियों में किया भ्रमण। गलियों में लोगों की भीड़ पुलिस ने दी समझाइश। आप लोग अपने घरों के अंदर रहे और भीड़ इकट्ठा ना करें नहीं तो आप लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। लॉक डाउन, सोशल डिस्ट्रिग का भी पालन करें ।गली गली में शहर में भ्रमण कर रहे पुलिस अधिकारी एसडीओपी गीता भारद्वाज ,टीआई योगेंद्र सिंह दांगी, एसआई नरेंद्र सिंह परिहार यातायात प्रभारी, एसआई शशी कुमार एसआई रविंद्र कुमार,सहित भारी पुलिस बल के साथ गली-गली किया भ्रमण।
लॉक डाउन शहर, कसम से रात्रि पुलिसकर्मियों ने वार्ड -वार्ड में घूमकर बहाया पसीना