क्राइम स्कवाड पुलिस ने सुरपुरा थाने के बिजौरा गांव से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया

भिण्ड / पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा भिण्ड जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए यथासंभंव प्रयास किए जा रहे हैI वहीं उन्हें गोपनीय तरीके से कुछ दिनों से सुरपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में आरोपियों द्वारा अपने घरों में अवैध हथियार रखने की सूचनाएं मिल रहीं थी, इस सूचना की तस्दीक करने के लिए उन्होंने क्राइम स्कवाड के प्रभारी विनोद छावई को कड़े दिशा-निर्देश दिए थेI इन्हीं दिशा-निर्देशों के परिपालन में क्राइम स्कवाड के प्रभारी ने अपने मुखविर तंत्र को सक्रिय किया और अवैध हथियारों के जखीरे को बरामद करने के लिए एक रणनीति बनाईI उसी रणनीति के तहत मुखविर के द्वारा क्राइम स्कवाड के प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि सुरपुरा थाने के बिजौरा गांव में एक घर के अंदर अवैध हथियारों का जखीरा मौजूद हैI मुखविर के द्वारा पुलिस को स्थान और घर के बारे में अवगत करा दिया गया था, मुखविर की सूचना को विश्वसनीय मानते हुए क्राइम स्कवाड के प्रभारी के नेत्रत्व में पुलिस टीम ने उक्त कार्यवाहीं को अंजाम दियाI इस कार्यवाही के दौरान पुलिस को सुरपुरा थाने के बिजौरा गांव के निवासी सुखराम भदौरिया के यहां अवैध हथियार होने की पुष्टि की गई और मौके से पुलिस ने दशरथ पुत्र सुखराम सिंह व शत्रुघ्न पुत्र सुखराम निवासी बिजौरा को पकड़ा हैI


आरोपी दशरथ के कब्जे से एक 315 बोर की बंदूक व एक रिवाल्वर तथा शत्रुघ्न के कब्जे से एक 12 बोर बंदूक व एक माऊजर बंदूक तथा बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैI पुलिस इन अवैध हथियारों की जांच-पड़ताल कर रहीं हैI पुलिस की इस सफल कार्यवाहीं में क्राइम स्कवाड के प्रभारी विनोद छावई व एएसआई सत्यवीर सिंह और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं हैI