दतिया आये जमात में मुईन खान ओर उनकी पत्नी दोनों को बांसवाडा मे भेजा गया

दतिया /  मोइन  ‌‌खान पिता अब्दुल कबीर खान निवासी मदार कालोनी, बांसवाड़ा का कुसूर सिर्फ इतना था कि  गत माह में 15 तारीख को जमात में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गया था, दो दिन रुकने के बाद में जयपुर की जमात के साथ दतिया म.प/जिले में आ गया, अभी सिर्फ एक हफ्ता गुज़रा था कि देश में लाकडाउन हो गया, उसके बाद निज़ामुद्दीन मर्कज का मुद्दा गरमाया जिसके चलते वहां के लोगों ने प्रशासन को जमात के दतिया में होने का संज्ञान दिया,और मेडिकल चेकअप कराने को कहा, 1 अप्रेल को हमारा जांच हुई जिसकी रिपोर्ट के बाद नेगेटिव आइ, अपनी कवारनटीन अवधि 28  दिन पूरी कर ने के बाद समाज वालों ने एसडीएम दतिया घर वापस बांसवाड़ा जिला में भेजने के अनुमति लेकर हमें रवाना किया , इस पूरे मामले की जानकारी मुईन खान समय पर एसपी आफिस बांसवाड़ा पर देते रहे हैं , लेकिन जब वह राजस्थान बार्डर पर पहुंच गए थे तो उन्होंने ये कहकर वापस कर दिया गया है कि आप कोरोना से ग्रस्त हैं, अतः आपको प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, आप वापस दतिया चलें जाएं, ओर वापस कर दिया, जब मुईन खान वापस पलटें तो आलोट में उन्हे रोक दिया कि आप वापस दतिया नहीं जा सकते, परेशान होकर दोनों ने चौमहला अपने रिश्तेदारों के यहां रात रूकने का फैसला किया जो पास ही मैं गांव हे, जब मुईन खान अन्दर जाने लगे तो ग्रामीण लोगों ने  दोनों का  पीछा करने का प्रयास किया।   जिससे मुईन खान ओर उनकी पत्नी दोनों पर जान को खतरा हो गया है।  जैसे तैसे दोनों चौमहला पहुंचे और अपने हालात बताए, जिससे प्रशासन ने रात बिता कर सवेरे जाने को कहा है,,लैकिन ग्रामीण लोगों का खतरा अभी टला नहीं था,  बांसवाड़ा जिला प्रशासन दोनों घर लैने को तैयार नहीं है,  और दोनों की जान को खतरा है। जब दोनों ने वाटशाॅप पर विडीयो बनाकर वायरल कर मदद की गुहार लगाई थी। वाटशाॅप पर वायरल विडीयो को देख दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि ये हमारे मेहमान थे उन्हें उनके घर पहुचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर अपने स्तर पर उचित कार्रवाई करने का फैसला लिया  ताकि अपने संविधान में हमें विश्वास बना रहे। तत्पश्चात कार्यवाही करतें हुए मुईन खान ओर उनकी पत्नी दोनों को रात्रि दस बजे तक उनके बोडर बांसवाड़ा में इंटर कराया कर चैन की सांस ली । 


संपादक पीताम्बरा दर्शन न्यूज से अनवर अनवर खान दतिया की रिपोर्ट