कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए अपील की गई।
दतिया / बड़ौनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने रमजान त्योहार शांति समिति की बैठक। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के निर्देशन में एसडीओ महोदय धर्मेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में थाना प्रभारी बड़ौनी भूमिका दुबे द्वारा गणमान्य नागरिकों की मुस्लिम त्यौहार रमजान दिनांक 24 से प्रारंभ हो रहा है उसके के उपलक्ष में शांति समिति की मीटिंग रखी गई जिसमें पार्षद सोनू इटोरिया, राजू गोस्वामी, मुकेश वेडर, नीतू राजा, अब्दुलवहीद खान, अलीम खान, मुस्तफा खान, इमरान खान, इब्राहिम खान, एकत्रित हुए सभी गणमान्य नागरिकों के सुझाव सुने गए कोरोना जैसी महामारी फैलने से सोशल डिस्टेंस का पालन करके घर मैं ही नमाज अदा करने की बोला गया तथा मास्क लगाने की समझाइश दी।
बङोनी थाना प्रभारी द्वारा मुस्लिम रमजान त्योहार शांति समिति की बैठक ली