इंदौर । हॉस्टल में रह रही युवती को इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से बार-बार नंबर बदल कर परेशान करने वाले आरोपित को वी केयर फॉर यू और क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पलासिया थाना पुलिस के हवाले किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित अंशुमन (26) पिता अविनाश शिव निवासी बालाघाट है। आरोपित वर्तमान में हैदराबाद में एक निजी कंपनी में इंजीनयर है। युवती ने शिकायत में बताया कि अंशुमन फोन व मैसेज के माध्यम से बार-बार कॉल और मैसेज कर परेशान कर रहा है। दोनों पहले दोस्त थे, लेकिन बाद में विवाद के बाद वे अलग हो गए। इसके बाद अंशुमन कॉल कर परेशान करने लगा। आरोपित ने युवती के परिचित लोगों को कॉल व मैसेज कर उसके बारे में जानकारी मांगी। फिर वह पीड़िता के चरित्र को लेकर गलत जानकारी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपित अब उसके हॉस्टल में भी फोन कर गाली-गलौज कर रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने योजना बनाकर आरोपित को इंदौर बुलाया और उसे धरदबोचा।