यस बैंक से राशि निकालने खातेदार फिर लाइन पर लगे

वडोदरा / सरकार द्वारा यस बैंक के ग्राहकों को आश्वस्त करने के बाद भी उन्हें भरोसा नहीं है, इसलिए लोग बैंक से अपनी राशि निकालने की मशक्कत कर रहे हैं। सोमवार को बैंक खुलने के बाद ग्राहक अपनी राशि निकालने के लिए लाइन पर लगे।



खातेदारों के लिए राहत की बात
यस बैंक में एसबीआई निवेश करेगी, इसकी घोषणा के बाद यस बैंक के ग्राहकों को राहत दी है। शहर में यस बैंक की 7 ब्रांच हैं। यहां अधिकांश खातेदारों का सैलरी एकाउंट है। अब बैंक से राशि न निकलने पर उन सबका त्योहार का मजा फीका हो गया है। दो दिनों तक बैंक ने 50 हजार तक की राशि उपभोक्ताओं को दी। इसके बाद सर्वर स्लो हो गया।



खातेदारों का दर्द


कारेली बाग के व्यापारी कल्पेश पटेल ने बताया कि उन्होंने यस बैंक में करंट एकाउंट में मोटी रकम जमा की है। जब से बैंक पर संकट आया है, तब से मैं रोज लाइन पर खड़ा रहता हूं, पर मुझे राशि नहीं मिल रही है। निजी कंपनी में काम करने वाले मेहुल परमार ने बताया कि उनका वेतन 9 हजार रुपए है। कंपनी ने वेतन बैंक में जमा कर दिया। पर मुझे राशि नहीं मिल रही है। दो दिनों से लाइन पर खड़ा हो रहा हूं, पर मेरी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।