विधानसभा में विधायकों ने लांघी मर्यादा; मनप्रीत से गाली-गलौज, जीरा-टीनू में धक्कामुक्की, हाथापाई की नौबत

चंडीगढ़ / विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। अकाली दल के विधायकों को बोलने के लिए समय दिए जाने की मांग को लेकर वित्त मंत्री मनप्रीत बादल और अकाली विधायक पवन टीनू के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। इस दौरान कांग्रेसी विधायक कुलबीर जीरा और पवन टीनू में धक्का-मुक्की भी हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान कांग्रेसी विधायक मनप्रीत के साथ आकर खड़े हो गए और वहीं, टीनू के साथ अकाली विधायक भी आ गए। स्पीकर राणा केपी ने तुरंत सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।


मनप्रीत बादल ने मेरे प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया
शिअद विधायक पवन टीनू- सदन से बाहर पवन टीनू ने बताया, वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने मेरे प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इसलिए इस मामले में कमेटी बननी चाहिए जो जांच करे। अगर मैं दोषी पाया गया तो गुनहेगार हूं। ये लोग मुझे मारने पर उतर आए थे।


विधानसभा लाइव- बिक्रम मजीठिया के बोलने का समय मांगने पर शुरू हुआ शोर-शराबा


बुधवार को सदन शुरू होने के बाद सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने बिजली समझौतों को रद्द करने को लेकर जवाब मांगा। अभी जब ‘आप’ विधायक अमन अरोड़ा बोल ही रहे थे कि इसी दौरान अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया खड़े हो गए और उन्होंने स्पीकर से उन्हें बोलने के लिए समय दिए जाने की मांग की। इसके बाद से हंगामा शुरू हो गया।


अरोड़ा की बातचीत के दौरान मजीठिया ने कई बार स्पीकर से समय मांगा। इसी बीच अकाली विधायक टीनू वैल में पहुंच गए और उन्होंने भी मजीठिया को समय दिए जाने की मांग की।


इससे नाराज स्पीकर केपी राणा ने टीनू को तल्ख लहजे में कहा कि आपको सिफारिश करने की जरूरत नहीं है। आप अपनी सीट पर जाएं। इससे गुस्साए टीनू नारेबाजी करने लगे।


टीनू के साथ कुछ अन्य विधायक भी साथ आ गए। वहीं, आप विधायक भी बिजली मामले में वाकआउट कर गए।


इसी दौरान टीनू मनप्रीत की सीट के पास गए व कहने लगे सरकार ने दलितों के लिए शुरू योजनाएं बंद कर दी हैं... सरकार मनमानी कर रही है... जो गलत है।


इस पर मनप्रीत और टीनू में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। बात गाली-गलौज तक पहुंच गई। इसी दौरान कुलबीर सिंह जीराऔर पवन टीनू में धक्का-मुक्की हो गई। हालांकि, अन्य विधायकों ने बीच बचाव करवा दिया।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना