टिकटॉक गर्ल कीर्ति पटेल हत्या के प्रयास केस में गिरफ्तार, साथी के साथ युवक पर हमला किया था

सूरत / टिकटॉक गर्ल कीर्ति पटेल ने अपने मित्र हनु चावड़ा के साथ मिलकर रघु बोलियां (भरवाड़) पर जानलेवा हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या की कोशिश मामले में गिरफ्तार कर लिया। साथी हनु चावड़ा फरार है। इससे पहले वन विभाग ने कीर्ति को उल्लू के साथ वीडियो बनाने के मामले में 25000 का जुर्माना वसूला था। इसके अलावा पुणा पुलिस ने रघु भरवाड और उसके दो दोस्तों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज है।



गुंडों से डरना नहीं है
पांच दिन पहले कीर्ति ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने कहा था, गुंडों से डरना नहीं है, कीर्ति पटेल जाएगी तो 2 से 3 लोगों को लेकर जाएगी। इसके बाद रघु ने फोन कर पूछा कि यह वीडियो उसने किसके लिए बनाया है तो कीर्ति ने कहा कि तेरे लिए है और फिर उनके बीच झगड़ा हुआ। सोमवार की शाम कीर्ति अपनी सहेली सोनू नायक के साथ घर आ रही थी, तभी रघु भरवाड़ और उसके दो दोस्त मिले और उनके बीच झगड़ा हो गया। फिर समझौते के लिए रघु को फोन कर अपने घर के पास बुलाया। इसके बाद हनु और रघु के बीच झगड़ा होने लगा इतने में कार में से चाकू निकालकर हनु ने रघु के सिर पर मार दिया फिर इसके बाद रघु के दोस्तों के पीछे भी हनु चाकू लेकर दौड़ा लेकिन वह जान बचाकर भाग निकले। इसी मामले में कीर्ति को गिरफ्तार किया गया है।



घायल रघु की हालत नाजुक
हमले के बाद रघु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। हमले के बाद कीर्ति अपने साथियों के साथ कार से भाग गई।



वीडियो में पीएसआई बनकर रौब जमाती दिखाई दी
कीर्ति का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसने पुलिस की वर्दी पहन रखी है। इस वर्दी पर दो स्टॉर दिखाई दे रहे हैं। इस तरह से वह पीएसआई बनकर लोगों पर रौब झाड़ती दिखाई दे रही है।



जमानत अर्जी नामंजूर, न्यायिक हिरासत में
हत्या के प्रयास के गुनाह में पकड़ी गई टिक टॉक गर्ल कीर्ति पटेल की जमानत अर्जी कोर्ट ने नामंजूर कर दी है। कीर्ति को न्यायिक हिरासत में भेजकर पुलिस उसे लाजपोर जेल ले गई।