दतिया / थाना जिगना के पलोथर,कामरारी, उदगंवा में अति आवश्यक वस्तुओं कि दुकानों के सामने जारी है निर्धारित सामाजिक दूरी (Social distance) का स्वतः जारी फ़ॉर्मूला
थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा और उनकी टीम द्वारा कराया जा रहा कोरोनो संक्रमण को रोकने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश का पालन ।
आप सब भी करे आवश्यक सामान खरीदते समय सामाजिक दूरी का पालन ।
थाना जिगना के पलोथर,कामरारी, उदगंवा में अति आवश्यक वस्तुओं कि दुकानों के सामने जारी है निर्धारित सामाजिक दूरी