स्थानीय बेरोजगारों को भर्ती में प्राथमिकता देने की मांग

चारामा । जिला बेरोजगार संघ ने जिले में किए जा रहे तृतीय व चतुर्थ वर्ग के भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने की मांग की है। इस संबंध में संघ द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि जिले में आदिवासी विकास शाखा के 900 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। डाटा एण्ट्री आपरेटर एवं भृत्य के नियिमत एवं आकस्मिक निधि से रिक्त पदों पर भर्ती किया जा रहा है। जिसमें पहले जिले के निवासियों के आवेदन आमंत्रित किए गए थे लेकिन 05 मार्च के बाद पूरे छत्तीसगढ़ से आवेदन मंगाया गया। जिससे स्थानीय बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। संघ की मांग है कि जिले के अलावा अन्य जिले से आवेदन आमंत्रित न कर मुख्यमंत्री व कमिश्नर के घोषणा के अनुरूप पूर्व में लिए गए निर्णय के तहत ही तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के निम्न पदों पर जिले के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही बाहरी उम्मीदवारों के आवेदनों को निरस्त किया जाए। संघ ने चेतावनी दी है कि स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता नहीं दिए जाने पर उग्र आंदोलन की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।


ज्ञापन देने वालों में सुरेन्द्र गोटा जिला बेरोजगार संघ अध्यक्ष, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद जिला महासचिव दौलत कोड़ोपी, विष्णु नेताम युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, राधेश्याम नेताम संयुक्त अध्यक्ष पीएमटी छात्रावास, लमेंश नेताम, बाबू लाल नाग, शेखर सलाम, धनराज नेताम, सविता मण्डावी, इंदू दुग्गा, दीपा शोरी, विरेन्द्र नेताम, विष्णु कड़ियाम, आशीष नेताम, राजेश धुव, राजेश उइके, संतोष कोड़ोपी, रेवती पोया, गनेसिया नेताम, सविता मण्डावी, हरिंसह देहारी, संजय नेताम, विरेन्द्र नेताम आदि उपस्थित थे।