सिर्फ ऐसे फैल सकती है बीमारी

कोरबा । कोरोना के वायरस से संक्रमित होने के लक्षण, संचार के माध्यम व बचाव के तरीकों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीबी बोडे ने बताया की कोरोना वायरस के लक्षण बुखार, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना, जुकाम, सीने में जकड़न, खांसी, सिरदर्द निमोनिया है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह में छींकने या खांसी से संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह व नाक को छूने से फैलता है। कोरोना से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें, नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन एवं साफ पानी से धोएं तथा बिना हाथ धोए अपनी आंख मुंह एवं नाक को न छुए और संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक छूने से बचें।