शिर्डी घूमने निकले जम्मू के 5 लोगों को निमरानी में नकली नाेट चलाने पर 5-5 साल की सश्रम कैद

खरगोन / आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक ढाबे पर पांच साल पहले खाना खाने के बाद नकली नोट चलाने वाले 5 आरोपियों को जिला न्यायालय मंडलेश्वर ने पांच-पांच की सश्रम कैद व 5-5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। वे शिर्डी घूमने निकले थे। निमरानी में खाना खाने के लिए रुके थे। जिला लोक अभियोजन कार्यालय के सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश जाट ने बताया निमरानी स्थित ढाबे पर खाना खाकर 340 रुपए का बिल चुकाते समय 100 रुपए के तीन नकली नोट व 40 रुपए दिए थे। ढाबा संचालक ने रोककर कहा कि ये नोट नकली है। तो आरोपियों का कहना था कि क्या तुम बैंक वाले हों, जो नोट पहचानते हो। आरोपी नोट को मुंह में रखकर चबाने लगे। बाद में मुझे 500 रुपए का नोट दिया। ये आरोपी जम्मू काश्मीर पासिंग कार से आए थे। उनके पास से 100-100 के 56 नकली नोट मिले थे। राजविंदर, धरम,कृष्णा, राहिल, लक्की सभी निवासी जम्मू होना बताया। सभी को उनकी कार सहित पकड़कर कार्रवाई की।



चबाने लगे थे खाने के बिल में चुकाए एक ही सीरिज के नोट
जानकारी के अनुसार निमरानी गांव के पास 24 दिसंबर 2015 को दोपहर 3 बजे एबी रोड स्थित बनारस होटल पर कार (जेके02एजे-1037) पहुंची। इसमें से 6 लोग उतरे और खाने का ऑर्डर किया। खाना खाने के बाद 340 रुपए का बिल बना तो उन्होंने 100-100 के तीन नोट व 40 रुपए ढाबा संचालक मुरली जायसवाल को दिए। एक ही सीरिज के नोट होने पर ढाबा संचालक को शंका हुई। उन्होंने यह बात कही तो कार में सवार होकर आए लोगों ने विवाद किया। विवाद बढ़ते देख कार सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया। इसी दौरान मुरली, सोनू, संदीप, गोपाल आदि ने पीछाकर कार का स्टेयरिंग पकड़ लिया। मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी सीएस बघेल ने राजविंदर धरमसिंह, कृष्ण तिलकराज गुप्ता, श्यानू किशन गुप्ता, राहिल किशन गुप्ता व लक्की दर्शन निवासी जम्मू को गिरफ्तार किया। उनका साथी अज्जू लालगढ़ (नागदा) फरार हो गया। पूछताछ में आरोपियों ने शिर्डी घूमने जाने की बात कही।



ग्रामीणों की हिम्मत से पकड़ाए थे बदमाश
पुलिस के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम और अपराध को रोकने में ग्रामीण युवाओं ने साहस दिखाया। विवाद के दौरान कार सवार लोगों ने ग्रामीणों को धमकाया और अपशब्द कहे। ग्रामीण युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए कार को रोक लिया। उन्होंने संदिग्ध लोगों की धमकियों की परवाह नहीं की। ग्रामीण कार पर लटक गए। इससे कार रुक गई। इसी दौरान कार सवार एक युवक बैग लेकर भाग गया। पुलिस बुलाकर थाने पहुंचाया। आरोपियों ने नोट खाने का प्रयास भी किया। साथ ही कार से फोटोकॉपी पेपर के बंडल जब्त किए गए।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
कोतवाली पुलिस ने किए अंधे कत्ल के शेष दो आरोपी गिरफ्तार। 
Image