शिर्डी घूमने निकले जम्मू के 5 लोगों को निमरानी में नकली नाेट चलाने पर 5-5 साल की सश्रम कैद

खरगोन / आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक ढाबे पर पांच साल पहले खाना खाने के बाद नकली नोट चलाने वाले 5 आरोपियों को जिला न्यायालय मंडलेश्वर ने पांच-पांच की सश्रम कैद व 5-5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। वे शिर्डी घूमने निकले थे। निमरानी में खाना खाने के लिए रुके थे। जिला लोक अभियोजन कार्यालय के सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश जाट ने बताया निमरानी स्थित ढाबे पर खाना खाकर 340 रुपए का बिल चुकाते समय 100 रुपए के तीन नकली नोट व 40 रुपए दिए थे। ढाबा संचालक ने रोककर कहा कि ये नोट नकली है। तो आरोपियों का कहना था कि क्या तुम बैंक वाले हों, जो नोट पहचानते हो। आरोपी नोट को मुंह में रखकर चबाने लगे। बाद में मुझे 500 रुपए का नोट दिया। ये आरोपी जम्मू काश्मीर पासिंग कार से आए थे। उनके पास से 100-100 के 56 नकली नोट मिले थे। राजविंदर, धरम,कृष्णा, राहिल, लक्की सभी निवासी जम्मू होना बताया। सभी को उनकी कार सहित पकड़कर कार्रवाई की।



चबाने लगे थे खाने के बिल में चुकाए एक ही सीरिज के नोट
जानकारी के अनुसार निमरानी गांव के पास 24 दिसंबर 2015 को दोपहर 3 बजे एबी रोड स्थित बनारस होटल पर कार (जेके02एजे-1037) पहुंची। इसमें से 6 लोग उतरे और खाने का ऑर्डर किया। खाना खाने के बाद 340 रुपए का बिल बना तो उन्होंने 100-100 के तीन नोट व 40 रुपए ढाबा संचालक मुरली जायसवाल को दिए। एक ही सीरिज के नोट होने पर ढाबा संचालक को शंका हुई। उन्होंने यह बात कही तो कार में सवार होकर आए लोगों ने विवाद किया। विवाद बढ़ते देख कार सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया। इसी दौरान मुरली, सोनू, संदीप, गोपाल आदि ने पीछाकर कार का स्टेयरिंग पकड़ लिया। मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी सीएस बघेल ने राजविंदर धरमसिंह, कृष्ण तिलकराज गुप्ता, श्यानू किशन गुप्ता, राहिल किशन गुप्ता व लक्की दर्शन निवासी जम्मू को गिरफ्तार किया। उनका साथी अज्जू लालगढ़ (नागदा) फरार हो गया। पूछताछ में आरोपियों ने शिर्डी घूमने जाने की बात कही।



ग्रामीणों की हिम्मत से पकड़ाए थे बदमाश
पुलिस के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम और अपराध को रोकने में ग्रामीण युवाओं ने साहस दिखाया। विवाद के दौरान कार सवार लोगों ने ग्रामीणों को धमकाया और अपशब्द कहे। ग्रामीण युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए कार को रोक लिया। उन्होंने संदिग्ध लोगों की धमकियों की परवाह नहीं की। ग्रामीण कार पर लटक गए। इससे कार रुक गई। इसी दौरान कार सवार एक युवक बैग लेकर भाग गया। पुलिस बुलाकर थाने पहुंचाया। आरोपियों ने नोट खाने का प्रयास भी किया। साथ ही कार से फोटोकॉपी पेपर के बंडल जब्त किए गए।