शहर में निकाला गया नगाड़ा, गाई फाग, युवाओं में दिखा उल्लास

दतिया। प्रेम, सौहार्द व रंगों का त्योहार होली अंचल में धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सोमवार को होलिका दहन के बाद शुरू हुआ होली का उल्लास, बुधवार को जमकर होली खेली गई। होली के इस माहौल में खासबात यह थी, कि बीते वर्षों की तुलना में लोगों ने इस बार होली पर रासायनिक रंगों से किनारा करते हुए गुलाब -अबीर से सूखी होली खेली। बीते सोमवार को होलिका दहन के साथ ही भंग की तरंग में लोगों पर होली का खुमार चढ़ा शुरू हो गया था। खासतौर से बच्चें ने होलिका दहन के बाद ही गुलाल तथा अबीर से लोगों को सराबोर करना शुरू कर दिया था। परंपरा के अनुसार शहर में पड़वा यानि होलिका दहन के दूसरे दिन रंगों की होली खेली गई, लेकिन शहर के अधिकांश युवा तथा बुजुर्ग रंगों से बचते नजर आए। फलस्वरूप सड़कों के साथ शहर के गली मोहल्लों में हुरियारों का टोटा बना रहा। इस दौरान नन्हें बच्चे जरुर फिल्मी गानों की धुन पर घर में ही छोटे साउंड पर थिरकते तथा गली मोहल्लों में निकलने वाले लोगों पर रंगों की बरसात करते नजर आए। वहीं अधिकारियों ने भी अपने बंगलों पर होली पर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर रोहित सिंह भी रंगों में सराबोर नजर आए।


शहर में निकाला गया पारंपरिक नगाड़ा


शहर में होलिका दहन के तीसरे दिन यानि भाईदूज को बड़े गोविंद मंदिर से नगाड़ा निकलने की पुरानी परंपरा है। इस दिन लोग गुलाल अबीर एक दूसरे को लगा कर होली की शुभकामनाएं देते है। नागरिकों ने पहले अपने प्रतिष्ठानों पर पूजा-अर्चना की तथा व्यापार के काम आने वाली विभिन्ना वस्तुओं को गुलाल चढ़ाया तथा इसके बाद एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली मनाई। दोपहर गोविंद मंदिर से फाग नगाड़े की धुन पर फाग गायन के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से नगाड़ा निकलने के साथ ही परंपरानुसार होली का हुड़दंग भी शांत होता चला गया।-बहनों ने भाई को तिलक कर की लंबी उम्र की प्रार्थना बुधवार को सुबह से ही लोग भाईदूज की तैयारियों में मशरूफ रहे। स्नान करके लोगों ने पूजा-अर्चना की गई। भाईदूज के अवसर पर बहनों ने भाई का टीका कर लंबी उम्र की प्रार्थना की। वहीं भाइयों ने भी उपहार या रुपए दिए। दुकानदारों ने कलम-दवात की, तो कारीगरों ने अपने औजारों की पूजा अर्चना की।


 

ड्रोन से हुई निगरानी


होली पर किसी तरह का हुल्लड़ न हो। इसके लिए पुलिस व्यवस्था केवल मुस्तैदी तक ही सीमित नहीं रही बल्की पुलिस कप्तान अमन राठौड़ ने क्षेत्र में ड्रोन द्वारा भी पहरेदारी करवाई। इस दौरान ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र में निगारानी की गई। कहीं कोई अपराध तो नहीं पनप रहा। वहीं शांति बनी रहे इसके लिए यह पहल को लोगों ने खूब सराहना की।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image