दाहोद / जिले का एक शिक्षक किस तरह से शराब विक्रेता बन गया। इसका एक मामला सामने आया है। उसके घर और खेत से पुलिस ने दो लाख रुपए की शराब और बीयर बरामद की है। प्राथमिक शाला के टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने शिक्षक के घर पर मारा छापा
फतेपुर तहसील के मोटानटवा गांव की प्राथमिक शाला का शिक्षक शराब के धंधे में संलग्न है। इसकी जानकारी सुखसर पुलिस को मिली थी। पुलिस को यह भी पता चला कि होलीे के त्योहार को लेकर उस शिक्षक ने शराब-बीयर का जखीरा जमा कर रखा है। इस आधार पर पुलिस ने शिक्षक के घर पर छापा मारा। जहां काफी मात्रा में शराब-बीयर की बोतलें मिलीं। उसके बाद उसके खेत में दबी शराब की बोतलों का पता चला। वहां से भी काफी मात्रा में शराब-बीयर मिली। इनकी कीमत दो लाख रुपए बताई गई है। शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।