सामूहिक मुंडन कर विरोध जताएंगे बिजली कर्मी

कोरबा । नियमितीकरण एवं पदोन्नति को लेकर आंदोलनरत भू-विस्थापित, अनुकंपा व आइटीआइ पात्रताधारी कर्मियों की समस्या निराकरण करने प्रबंधन पहल नहीं कर रही है। इन कर्मियों ने मुख्यालय समक्ष सामूहिक मुंडन कराने की तैयारी जुट गए हैं। प्लांट गेट समक्ष विरोध कर सभा के माध्यम से आंदोलन को उग्र करने का आव्हान किया। कर्मियों के आंदोलन करने से प्लांट के कामकाज पर असर पड़ रहा है। विद्युत कंपनी के तीनों प्लांट में कार्यरत कर्मी विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। फेडरेशन के महामंत्री आरसी चेट्टी ने बताया कि आइटीआइ पात्रताधारी कर्मियों को प्लांट असिस्टेंट-टू बनाने, भू-विस्थापित कामगारों का नियमितीकरण के अन्य नियमित व ठेका कर्मियों के विभिन्न मांगों को लेकर कर्मी वर्क टू रूल आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांग जब तक पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा। वर्क टू रूल आंदोलन से प्लांट पर भी असर पड़ रहा है। कर्मियों से नियम विरुद्ध कार्य करने से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है। अभी भी कंपनी में लगभग 1200 पद रिक्त है। आंदोलन के कारण अफसरों की परेशानी बढ़ गई है। सभी प्लांट में कार्यरत कर्मियों ने बगैर सहायक कार्य करने से इनकार कर दिया है। चेट्टी ने कहा कि एचटीपीपी के इकाई क्रमांक एक व चार एक साथ ट्रिप होने से कंपनी को नुकसान पहुंचा है। वार्ता के मध्यम से सकारात्मक पहल नहीं किए जाने पर संगठन ने आंदोलन को आगे बढ़ाने की नोटिस प्रबंधन को थमा दी है। इसके तहत रायपुर मुख्यालय के समक्ष 13 मार्च को सामूहिक मुंडन कराया जाएगा। उसके बाद सामूहिक अवकाश व परिवारों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए फेडरेशन के आरके पटेल, बीसी नामदेव, चंद्रेश साहू, सतीश वर्मा, मनोज वर्मा, संजय साहू, शोभा यदु के साथ अन्य कर्मचारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्लांट कर्मी सात सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैंं और एचटीपीपी प्लांट समक्ष विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है।