गांधीनगर / गुजरात सरकार के मंत्री धर्मेंद्र सिंह जाडेजा उर्फ हकुभा ने विधानसभा में अपने पुराने दोस्तों को लंच दिया, जिसे लेकर विवाद हो गया। इस भोज में कई नेता शामिल थे।
मूल रूप से कांग्रेसी हैं जाडेेजा
मूल कांग्रेस से भाजपा में आए धर्मेंद्र सिंह जाडेजा हकुभा को सीएम विजय रूपाणी ने अपनी सरकार के आखिरी पुनर्गठन में उन्हें नागरिक आपूर्ति विभाग का काम सौंपा था। हकुभा की छवि उदार और सरल स्वभाव की है। इसलिए विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा भवन में अपने पुराने दोस्तों के लिए लंच का आयोजन किया। इसमें कई नेता भी शामिल हुए। इसके बाद भाजपा हाईकमान ने उन्हें फटकार लगाई।
राज्यसभा चुनाव की खींचतान
इस समय राज्यसभा चुनाव की खींचतान चल रही है। इसके चलते भाजपा-कांग्रेस अपने-अपने विधायकों को संभालकर रखने की मशक्कत कर रहे हैं। ऐसे में इस भोज के कारण भाजपा नेताओं की भृकुटि तन गई थी। जब यह बात मुख्यमंत्री और प्रदेश के नेताओं तक पहुंची, तो उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा गया। तब हकुभा ने बताया कि इस भोज में केवल भाजपा के नेता ही शामिल हो रहे हैं। पार्टी ने इस बारे में मुझे कोई सूचना नहीं दी है।