पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाकर घायल युवक के परिजन धरने पर बैठे, एसपी ने जांच का भरोसा दिया

कानपुर / उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए दुष्कर्म के आरोपी के परिजन रविवार सुबह सीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने इसे फर्जी मुठभेड़ करार दिया। कहा- शनिवार को पुलिस ने उसे घर से उठाया था। देर रात खाना, जैकेट व अन्य सामान खुद थाने में देकर आए थे। ऐसे में मुठभेड़ कब हो गई? एसपी ग्रामीण ने जांच का भरोसा दिया है। कहा- जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। सजेती थाना सवाईपुर गांव में रहने वाले शिल्पू सचान (24) की डीजल की दुकान है। शिल्पू सचान पर घाटमपुर थाने में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। घाटमपुर पुलिस का दावा है कि, पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बैरमपुर गांव के पास जमालपुर रोड पर मुठभेड़ के बाद शिल्पू सचान को गिरफ्तार किया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से चली गोली लगने से वह घायल हुआ। गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस ने घायल को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया। शिल्पू के पास से एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। शिल्पू सचान की मां का आरोप है कि, बीते गुरुवार की शाम सादी वर्दी में कोरियां चौकी से एक सिपाही आया था। सिपाही शिल्पू को अपनी बाइक पर बैठाकर लेकर गया और कोरियां चौकी इंचार्ज को सौंप दिया था। इसके बाद घाटमपुर थाने की गाड़ी पर बैठाकर पुलिस ले गई थी। रात के वक्त शिल्पू के चाचा और परिवार के सदस्य खाना और जैकेट देने के लिए थाने गए थे। रात ज्यादा होने के बाद परिजन वापस लौट आए थे। इसके अगले दिन शुक्रवार सुबह हम लोगों को पता चला कि हमारे बेटे के साथ पुलिस ने मुठभेड़ दिखा दी। इसके विरोध में रविवार को परिजनों के साथ पूरा गांव सीओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गया। कांग्रेस के पूर्व सांसद राकेश सचान भी पहुंचे। सचान ने डीआइजी और एसपी ग्रामीण को मामले से अवगत कराया। परिजनों ने एसपी ग्रामीण को ज्ञापन दिया है। एसपी ने 15 दिन में जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने कहा- शिल्पू सचान के दाहिने पैर में गोली है। स्थानीय लोगों और मां का कहना है कि पुलिस कस्टडी में रखते हुए ऐसा किया गया है। जिसके संबध में पूर्व सांसद राकेश सचान से ज्ञापन मिला है। इसकी जांच कराएगें, जो भी दोषी होगा उसके विरूद्व विधिक कार्रवाई की जाएगी।