प्रेमी के साथ महिला अधिकारी को कार में आपत्तिजनक अवस्था में पति ने पकड़ा

खंडवा / जिले की एक महिला अधिकारी को उसके पति ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। इसके बाद पति-पत्नी और प्रेमी के बीच जमकर विवाद हुआ। बात मारपीट तक पहुंच गई। महिला अधिकारी के पति ने प्रेमी के कपड़े भी फाड़ दिए। गैर मर्द के साथ पकड़ाने के बाद महिला अधिकारी ने अपने पति पर ही दबाव बनाया। महिला अधिकारी के पति ने कहा कि उक्त व्यक्ति मेरी पत्नी को दीदी-दीदी कहता था, लेकिन कुछ समय पहले अस्पताल में संदिग्ध अवस्था में देखने पर मुझे शक हुआ कि मामला गड़बड़ है। तब से ही मैंने सोच लिया था कि अब दोनों को रंगेहाथ पकड़ना है। इसके लिए दो दिन से किराये के ऑटो में घूमकर रैकी कर रहा था। पत्नी और उसके कथित भाई की गतिविधियों पर नजर रख मौके की तलाश में था।  शनिवार रात जब दाेनों कार से जसवाड़ी की तरफ गए तो ऑटो रिक्शा से उनका पीछा किया। पेट्राेेल पंप के सामने अंधेरे में काफी देर तक कार खड़ी रही। इस दौरान दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। महिला अधिकारी के पति ने बताया कि अगर मेरे हाथ में हथियार होता तो दोनों को वहीं मार डालता। इतना होने के बाद भी जब मैंने अपनी पत्नी से कहा कि रात काफी हो चुकी है। दो दिन से तुम्हारी गतिविधियों को देख रहा था। ऑफिस से घर, होटल, हर जगह तुम्हारे पीछे साये की तरह घूम रहा था। अब तुम्हें बोलनेे के लिए कुछ नहीं बचा। चलाे घर पर ही आराम करेंगे। पत्नी ने मेरी बात नहीं मानी और वह उक्त व्यक्ति के घर पर ही रात रुकी। जहां पर वह दो दिन से रात्रि में रुक रही थी। रात दो बजे तक हमारे बीच विवाद चलता रहा। इस बीच उक्त व्यक्ति ने पुलिस बुलाने की धमकी दी, तो मैंने ही डायल 100 को फोन कर मौके पर बुलाया। कोतवाली क्षेत्र का एक गुंडा भी रात दो बजे विवाद के दौरान हमारे बीच आ गया। उसने मुझे धमकाकर इंदौर की बस में बैठा दिया।



कुछ माह पूर्व हुई है बहाल
हर जगह विवादित रही महिला अधिकारी का खंडवा में भी विवादित कार्यकाल रहा है। कमीशन मांगने के आरोप के चलते उक्त अधिकारी को संभागायुक्त ने निलंबित कर दिया था। कुछ माह पूर्व ही उसे बहाल किया गया।


आपसी मामला कह शिकायत नहीं की
विवाद व मारपीट के बाद डायल 100 व कोतवाली पुलिस को भी मामले की शिकायत की गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से कहा दोनों पक्षों ने बताया कि यह हमारा आपसी मामला है। एफआईआर दर्ज नहीं करना चाहते। कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने बताया शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे। फिलहाल दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।