फर्जी आईडी से प्रेमी को बदनाम करने वाली बोडकदेव की शिक्षिका की धरपकड़

अहमदाबाद / शहर के बोडकदेव की एक निजी स्कूल की शिक्षिका को अपने प्रेमी काे बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिक्षिका ने प्रेमी को बदनाम करने के लिए फेेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजे। प्रेमी ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम से की। उस आधार पर शिक्षिका की धरपकड़ की गई।



फेक प्रोफाइल से अश्लील मैसेज
शहर के नवरंगपुरा में रहने वाले एक युवा ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर शिकायत की कि कोई इंस्टाग्राम पर उसे कोई अश्लील संदेश भेजकर परेशान कर रहा है। इस पर पीआई एस.डी. काला ने मामले की जांच की। जांच में पता चला कि युवक को संदेश फेक आईडी से मिल रहे हैं। यह भी पता चला कि यह एकाउंट कोई महिला संचालित कर रही है। फिर उसकी पहचान भी हो गई। वह महिला बोडकदेव में एक निजी स्कूल में शिक्षिका है।



अपने प्रेमी को ही कर रही थी परेशान
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि फरियादी युवक से वह प्यार करती है। काफी समय से प्रेमी ने उससे बात करना बंद कर दिया है। उसे लगा कि प्रेमी का ध्यान कहीं और चला गया है। इसलिए उसने प्रेमी को बदनाम करना चाहा। तब फेक आईडी पर इंस्टाग्राम पर वह युवक को अश्लील संदेश भेजने लगी।