डाकोर / यात्राधाम डाकोर में फाल्गुनी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु रणछोड़ के दर्शन के लिए आने वाले हैं। ऐसे में राजधिराज के मंदिर को रोशनी से सजाया गया है।
आकर्षण का केंद्र बना मंदिर
मंदिर के गगनचुम्बी शिखर समेत गुंबज, मीनार तथा पूरा परिसर रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। रोशनी से जगमगाता मंदिर इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।