कोरबा । एक परिचित महिला के बच्चे का इलाज करा वापस लौट रहे एक व्यक्ति ने घर पहुंचने से पहले रास्ते में ही पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल पत्नी ने मोबाइल पर महिला को अस्पताल ले जाने की बात को लेकर विवाद करते हुए फटकार लगाई। इससे परेशान होकर उसने रास्ते में ही यह कदम उठा लिया। हरदीबाजार रैंकी का रहने वाला दुर्गेश पटेल पिता साखूराम (32) शनिवार को कटघोरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और उसके बच्चे को लेकर कोरबा आया था। बताया जा रहा है कि बच्चा अस्वस्थ था, इसलिए सोनोग्राफी कराने की सलाह दी गई थी। वापस ऑटोरिक्शा में लौट रहे थे, इस बीच दुर्गेश की पत्नी का मोबाइल पर कॉल आया। उसने महिला और बच्चे को अस्पताल ले जाने पर आपत्ति करते हुए विवाद किया। इस वजह से दुर्गेश कुसमुंडा मार्ग में बरमपुर के पास पुल के निकट ऑटो रोककर उतर गया और तनाव होने की बात कहते हुए महिला को वहीं बैठने के लिए कहा और खुद जंगल की ओर चला गया। कुछ देर तक वह उसके लौटने का इंतजार करतीं रही, पर काफी समय होने के बाद भी वापस नहीं लौटने पर वह जंगल की ओर ढूंढ़ने निकली तो जंगल में एक पेड़ में दुर्गेश की लाश लटकते देखी। उसने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर ही बैठकर महिला रोने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई की।
पत्नी ने मोबाइल पर फटकारा तो रास्ते में लगा ली फांसी