ओएलएक्स पर कार बेचने का विज्ञापन देकर महिला प्रोफेसर से ठगे 33 हजार रुपए

रतलाम / ओएलएक्स पर कार बेचने का विज्ञापन देकर दिल्ली के व्यक्ति ने रतलाम की महिला प्रोफेसर से 33,119 रुपए ठग लिए। कार नहीं मिलने पर रुपए लौटाने को कहा तो मोबाइल फोन बंद कर लिया। महिला प्रोफेसर की रिपोर्ट पर दीनदयाल नगर थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। निजी कॉलेज में प्रोफेसर दीनदयाल नगर निवासी ज्योति पिता रामनारायण जैन ने पुलिस को बताया ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए कार मालिक अमितचंद्र से मोबाइल फोन (7727989027) पर बात की। 2 लाख 10 हजार रुपए कीमत बताने पर कागजात दिखाने को कहा। वाट्सएप पर दस्तावेज देखने के बाद कार खरीदने के लिए 7 और 8 मार्च को तीन ट्रांजेक्शन में 33,119 रुपए अमितचंद्र के खाते में जमा करवाए। कार दिखाने का कहने पर उसने कोरियर कंपनी से कार भिजवाने की जानकारी दी। कार रतलाम नहीं पहुंची। अमितचंद्र का मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिलने पर महिला प्रोफेसर ने दीनदयाल नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।