नाली हुई क्षतिग्रस्त, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

छुरीकला । नगर के वार्ड क्रमांक पांच बिंझरापारा में पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण किया गया था। नाली निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने से कई स्थान पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आलम यह है कि नाली का गंदा पानी गली की सड़क में बह रहा है। गंदगी से मच्छर भी पनपने लगे हैं, जिससे वार्डवासी खासे परेशान हैं। वार्डवासियों का कहना है कि नाली निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। नाली कई स्थान पर क्षतिग्रस्त हो गई है। संकरा रास्ता होने से लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। नाली की मरम्मत व सफाई की ओर नगर पंचायत के अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। नाली कचरे से पट गई है। नाली में बहने वाला गंदा पानी गली में बह रहा है। नाली का निर्माण होने के बाद से आज तक नाली की सफाई नहीं की गई है, वहीं नाली में ढंके गए स्लैब भी कई स्थान पर क्षतिग्रस्त होकर बिखर गए हैं। इस सबंध में वार्ड पार्षद संतोष केंवट ने बताया कि वार्ड में नाली बनने के बाद से लेकर आज तक नाली की सफाई नहीं की गई है। नाली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। नाली का गंदा पानी गली में बह रहा है, जिसकी जानकारी पंचायत सीएमओ और सब इंजीनियर को दी जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि मद में राशि का अभाव है। राशि आने के बाद नाली का मरम्मत का कार्य होगा।